ETV Bharat / state

Fire in chandauli : मुसहर बस्ती में लगी भीषण आग, 10 झोपड़ियां राख और 7 माह के मासूम की मौत - मुसहर बस्ती में लगी आग

Chandauli news: चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र के मुसहर बस्ती में आग लगने से एक मासूम बच्चे समेत 5 बकरियों की जलकर मौत हो गई. जबकि 10 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई.

चंदौलीः
चंदौलीः
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:58 PM IST

चंदौली में मसहर बस्ती में लगी आग

चंदौलीः जनपद के चकिया क्षेत्र में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग से 10 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस आग की चपेट में आने से सात माह के बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग आग बुझाने में जुट गए. आग की सूचना पर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने पूरे मामले की निगरानी के लिए एसडीएम चकिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. .


प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ने बताया कि चकिया ब्लाक के दिरेहू गांव सभा की मुसहर बस्ती में शाम को अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया. देखते ही देखते 10 झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगी. लोग इधर उधर भागने लगे और आग बुझाने में जुट गए. इस आग की चपेट में संतोष वनवासी नाम युवक के 7 माह के पुत्र की आग में झुलसने से मौत हो गई. झोपड़ी में घर गृहस्थी का रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम नुकसान के आकलन में जुटी हुई है.

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि खाना बनाते समय आग लगी थी. इस घटना में मुसहर बस्ती की कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. आग की चपेट में आने से एक 7 माह के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशी जलकर मर गए हैं. एसडीएम के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंचकर जानमाल के नुकसान का आकलन कर रही है. उन्होंने पीड़ितों को तत्काल मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी समुचित रिपोर्ट शासन को भेजकर अवगत कराया जाएगा. ताकि पीड़ितों के पुर्नवास की व्यवस्था की जा सके.

इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे एसडीएम चकिया ज्वाला प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि 5 बकरियों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत से मदद दी जाएगी. मृतक बकरियों की मुआवजा राशि भी दी जाएगी. साथ ही इन्हें आवासीय जमीन पट्टा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Security alert in Ayodhya : अलर्ट जारी होते ही अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ी

चंदौली में मसहर बस्ती में लगी आग

चंदौलीः जनपद के चकिया क्षेत्र में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग से 10 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस आग की चपेट में आने से सात माह के बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग आग बुझाने में जुट गए. आग की सूचना पर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने पूरे मामले की निगरानी के लिए एसडीएम चकिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. .


प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ने बताया कि चकिया ब्लाक के दिरेहू गांव सभा की मुसहर बस्ती में शाम को अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया. देखते ही देखते 10 झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगी. लोग इधर उधर भागने लगे और आग बुझाने में जुट गए. इस आग की चपेट में संतोष वनवासी नाम युवक के 7 माह के पुत्र की आग में झुलसने से मौत हो गई. झोपड़ी में घर गृहस्थी का रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम नुकसान के आकलन में जुटी हुई है.

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि खाना बनाते समय आग लगी थी. इस घटना में मुसहर बस्ती की कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. आग की चपेट में आने से एक 7 माह के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशी जलकर मर गए हैं. एसडीएम के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंचकर जानमाल के नुकसान का आकलन कर रही है. उन्होंने पीड़ितों को तत्काल मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी समुचित रिपोर्ट शासन को भेजकर अवगत कराया जाएगा. ताकि पीड़ितों के पुर्नवास की व्यवस्था की जा सके.

इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे एसडीएम चकिया ज्वाला प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि 5 बकरियों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत से मदद दी जाएगी. मृतक बकरियों की मुआवजा राशि भी दी जाएगी. साथ ही इन्हें आवासीय जमीन पट्टा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Security alert in Ayodhya : अलर्ट जारी होते ही अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ी

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.