चंदौली: यहां बलुआ में न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर योगी की पुलिस ढोल नगाड़े के साथ आरोपी के घर बलुआ पहुंच गई. जहां पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी नोटिस की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया. पुलिस ने न्यायालय से जारी नोटिस को वांछित आरोपियों के घर पर चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने बाकायदा गांव पहुंचरकर ढोल नगाड़े और डुगडुगी बजवाते हुए वाहन में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से एलाउन्स करते हुए मुनादी कराई. साथ ही कोर्ट का आदेश मकान पर चस्पा किया.
दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव में 19 दिसम्बर 2022 को सूरज तिवारी अपने चाचा मुकेश तिवारी संग घर से चंदौली जा रहे थे कि तभी पहले से ही घात लगाए सूर्य प्रकाश तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी और चंद्रप्रकाश के बेटे उज्जवल तिवारी, वैभव तिवारी चारों लोग मिलकर जान से मारने की नियत से राड में हॉकी से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, बचाव कर रहे चाचा को भी घायल कर दिया. उनके सिर पर भी गंभीर आई. दोनों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बी.एच.यू. के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325, 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सूर्यप्रकाश तिवारी, उज्ज्वल तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए. जिन्हें अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. पीड़ित पक्ष की तरफ से सीजेएम कोर्ट के आदेश पर धारा 82 के तहत बलुआ पुलिस द्वारा घर पहुंचकर गांव में ढोल नगाड़े और डुगडुगी बजवाते हुए वाहन में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से एलाउन्स करते हुए मुनादी कराई गई. आदेश की छायाप्रति अभियुक्तगण के मकान और गांव के अन्य स्थानों पर चस्पा कर न्यायालय के आदेश का पालन किया गया.
बलुआ थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय से जारी नोटिस को वांछित आरोपियों घर पर चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने बाकायदा गांव पहुंचकर ढोल नगाड़े और डुगडुगी बजवाते हुए वाहन में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से एलाउन्स करते हुए मुनादी कराई. इसके बाद हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.