चंदौली : जिले में रविवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुड़ाबाजार चौकी पुलिस ने लोगों से नाइट कर्फ्यू के पालन करने के की अपील की. पीडीडीयू नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुगलसराय पुलिस रविवार की रात माइक द्वारा लोगों को जागरूक करती दिखी.
नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस की अपील
पुलिस ने प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में लोगों को अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की. इससे पहले जिला प्रशासन ने बैठक कर रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. वहीं अगले आदेश तक ये नियम जनपद में जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां बंद रहेगी.
आपको बता दें कि यूपी के सभी जिलों में बढ़ते कोरोना के मामले में चन्दौली को सबसे सुरक्षित माना जा रहा था. लेकिन पीडीडीयू नगर में कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि जिला प्रशासन को इसके लिए कई ठोस कदम उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
कोरोना से 500 से अधिक मरीज एक्टिव
जिले में अभी तक कोविड के 500 से अधिक एक्टिव केस मिले हैं. बढ़ते संक्रमितों पर नियंत्रण के लिए डीएम ने कहा कि कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है और मेडिकल टीम से कॉन्टैक्ट की पहंचान छुपाता है या गलत पता नोट कराकर मोबाइल बंद करता है तो उसे संक्रमण फैलाने वाला कारक माना जाएगा.
कोरोना गाइड लाइन का पालन
पीडीडीयू नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह से ही बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा जा रहा है. रात होते ही कुड़ाबार चौकी प्रभारी ने माइक द्वारा प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन से लोगों को अवगत कराने के साथ ही अपील किया जा रहा है. रात 9 बजे से पहले सभी अपने घरों पर रहें.