चंदौली: पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. ताजा मामला ट्रैफिक पुलिस का सामने आया है. जिले में हेलमेट लगाने के बाद भी एक बाइक सवार युवक का बिना हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया. मोबाइल पर मैसेज पहुंचने के बाद परेशान युवक ने परिवहन विभाग के एप पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो पता चला कि बिना हेलमेट में उसका चालान किया गया है जबकि चालान प्रति में जो फोटो लगी थी. उसमें साफ नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने है. गड़बड़ी सामने आने के बाद अब यातायात प्रभारी फीडिंग में गड़बड़ी की दलील दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अपने किसानों के लिए ले सकता हूं कोई भी रिस्क- सुरेंद्र सिंह
फीडिंग में हुई गड़बड़ी
इस बाबत यातायात प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फीडिंग में गड़बड़ी के चलते कभी कभार ऐसा हो जाता है. वाहन स्वामी के आवेदन के बाद इसे सुधार कर गलत चालान निरस्त कर दिया जाएगा.