ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, हेलमेट लगाए युवक का बिना हेलमेट काट दिया चालान

यूपी के चंदौली में ट्रैफिक पुलिस का एक अजब कारनामा सामने आया है. यहां हेलमेट लगाए हुए युवक का चालान काट दिया गया. चालान की वजह उसके द्वारा बिना हेलमेट लगाए ड्राइविंग करना बताया गया. वहीं चालान की प्रति में वह हेलमेट लगाए नजर आ रहा है.

ट्रैफिक पुलिस का कारनामा
ट्रैफिक पुलिस का कारनामा
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:35 AM IST

चंदौली: पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. ताजा मामला ट्रैफिक पुलिस का सामने आया है. जिले में हेलमेट लगाने के बाद भी एक बाइक सवार युवक का बिना हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया. मोबाइल पर मैसेज पहुंचने के बाद परेशान युवक ने परिवहन विभाग के एप पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो पता चला कि बिना हेलमेट में उसका चालान किया गया है जबकि चालान प्रति में जो फोटो लगी थी. उसमें साफ नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने है. गड़बड़ी सामने आने के बाद अब यातायात प्रभारी फीडिंग में गड़बड़ी की दलील दे रहे हैं.

चालान की प्रति.
चालान की प्रति.
मुगलसराय में काटा गया है चालान
दरअसल, मद्धुपुर निवासी बृजेश सैनी कुछ दिनों पहले बाइक से सब्जी मंडी मुगलसराय आए थे. अगले दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने पर उनका एक हजार रुपये का चालान किया गया है. मैसेज देखकर वह अवाक रह गए. बृजेश बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाते थे. उन्होंने परिवहन विभाग में काम करने वाले अपने एक परिचित को यह बात बताई. इसके बाद परिवहन विभाग के लिंक पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो विभाग की लापरवाही सामने आई.
चालान की प्रति में बाइक सवार युवक ने लगाया है हेलमेट
चालान की प्रति में पीड़ित की जो तस्वीर थी, उसमें स्पष्ट नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने हैं. बावजूद इसके उसका एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया था. युवक ने आरोप लगाया कि ऐसे न जाने कितने ही लोगों को विभाग चूना लगा रहा होगा.

इसे भी पढ़ें- अपने किसानों के लिए ले सकता हूं कोई भी रिस्क- सुरेंद्र सिंह

फीडिंग में हुई गड़बड़ी
इस बाबत यातायात प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फीडिंग में गड़बड़ी के चलते कभी कभार ऐसा हो जाता है. वाहन स्वामी के आवेदन के बाद इसे सुधार कर गलत चालान निरस्त कर दिया जाएगा.

चंदौली: पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. ताजा मामला ट्रैफिक पुलिस का सामने आया है. जिले में हेलमेट लगाने के बाद भी एक बाइक सवार युवक का बिना हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया. मोबाइल पर मैसेज पहुंचने के बाद परेशान युवक ने परिवहन विभाग के एप पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो पता चला कि बिना हेलमेट में उसका चालान किया गया है जबकि चालान प्रति में जो फोटो लगी थी. उसमें साफ नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने है. गड़बड़ी सामने आने के बाद अब यातायात प्रभारी फीडिंग में गड़बड़ी की दलील दे रहे हैं.

चालान की प्रति.
चालान की प्रति.
मुगलसराय में काटा गया है चालान
दरअसल, मद्धुपुर निवासी बृजेश सैनी कुछ दिनों पहले बाइक से सब्जी मंडी मुगलसराय आए थे. अगले दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने पर उनका एक हजार रुपये का चालान किया गया है. मैसेज देखकर वह अवाक रह गए. बृजेश बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाते थे. उन्होंने परिवहन विभाग में काम करने वाले अपने एक परिचित को यह बात बताई. इसके बाद परिवहन विभाग के लिंक पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो विभाग की लापरवाही सामने आई.
चालान की प्रति में बाइक सवार युवक ने लगाया है हेलमेट
चालान की प्रति में पीड़ित की जो तस्वीर थी, उसमें स्पष्ट नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने हैं. बावजूद इसके उसका एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया था. युवक ने आरोप लगाया कि ऐसे न जाने कितने ही लोगों को विभाग चूना लगा रहा होगा.

इसे भी पढ़ें- अपने किसानों के लिए ले सकता हूं कोई भी रिस्क- सुरेंद्र सिंह

फीडिंग में हुई गड़बड़ी
इस बाबत यातायात प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फीडिंग में गड़बड़ी के चलते कभी कभार ऐसा हो जाता है. वाहन स्वामी के आवेदन के बाद इसे सुधार कर गलत चालान निरस्त कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.