चंंदौली: जिले में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसानों का अदसड पंप कैनाल पर रविवार को तीसरे दिन धरना जारी रहा. उन्होंने चेताया कि चारी और अदसड पंप कैनाल निर्माण की अनियमितता दूर कर किसानों को टेल तक पानी जब तक नहीं दिया जाएगा. तब तक धरना जारी रहेगा.
इस दौरान भारतीय किसान मजदूर संयुक्त संघ के जिलाध्यक्ष अंजनी तिवारी ने कहा कि सिचाई विभाग की लापरवाही का दंश किसानों को भुगतना पड़ रहा है. चारी और अदसड पम्प कैनाल के निर्माण में काफी लापरवाही की गई है. किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है. पम्प कैनाल शुरू होने में कई बार टेस्टिंग में पाइप फेल होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है.
सिचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसान पानी के लिए परेशान है. दरअसल चंंदौली को धान का कटोरा कहा जाता है और जिले भर में नहरों का जाल बिछा है, लेकिन सिचाई विभाग की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है, जिसका सीधा असर धान की फसल पर पड़ रहा है.