ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बोले, पीएम मोदी को रोकने के लिए लिए विपरीत मानसिकता के लोग हो रहे एकजुट - Sachin Pilot

चंदौली में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेला में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने 117 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:54 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया.

चंदौली: डीडीयू रेल मंडल स्थित बाकले ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को राष्ट्रीय रोजगार मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस रोजगार मेले को वर्च्युअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा कि देश में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है. एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है. चंदौली में इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे.

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने डीडीयू मंडल में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए चयनित युवाओं को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मेले में रेलवे, डाक विभाग, बैंक, सीआरपीएफ जैसे विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न विभागों के पदों पर नइ भर्ती हुई. इसके साथ ही चंदौली के 117 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटा गया. इस दौरान डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित रेलवे तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.



केंद्रीय राज्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हुई है. जिसकी वजह से भ्रष्टाचार में लिप्त लोग बौखला गए हैं. प्रधानमंत्री को रोकने के लिए विपरीत विचारधारा के लोग भी एक हो रहे हैं. इसके बाद भी जनता मोदी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष का कोई भी गठबंधन बन जाए. लेकिन देश में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले अधिक सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.


केंद्रीय राज्य मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पद यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद भी कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. कांग्रेस का नार्थ ईस्ट में सूपड़ा साफ हो गया है. इसी तरह धीरे-धीरे पूरे देश और प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो जायेगा. वहीं, राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने के सवाल पर कहा कि सचिन पहले भी बगावत कर चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है. जनता का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ रहा है.


उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में सीएम योगी के जनसभा किए जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है. प्रधानमंत्री मोदी हों या सीएम योगी हों. भाजपा कार्यकर्ता पूरे 365 दिन काम करते हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भी भाजपा को बहुमत मिलेगा. साथ ही उन्होंने कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भी भाजपा को बहुमत मिलने की बात कही.


यह भी पढे़ं- G20 Summit in Varanasi : गंगा आरती में शामिल हुए विदेशी मेहमान

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया.

चंदौली: डीडीयू रेल मंडल स्थित बाकले ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को राष्ट्रीय रोजगार मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस रोजगार मेले को वर्च्युअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा कि देश में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है. एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है. चंदौली में इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे.

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने डीडीयू मंडल में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए चयनित युवाओं को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मेले में रेलवे, डाक विभाग, बैंक, सीआरपीएफ जैसे विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न विभागों के पदों पर नइ भर्ती हुई. इसके साथ ही चंदौली के 117 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटा गया. इस दौरान डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित रेलवे तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.



केंद्रीय राज्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हुई है. जिसकी वजह से भ्रष्टाचार में लिप्त लोग बौखला गए हैं. प्रधानमंत्री को रोकने के लिए विपरीत विचारधारा के लोग भी एक हो रहे हैं. इसके बाद भी जनता मोदी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष का कोई भी गठबंधन बन जाए. लेकिन देश में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले अधिक सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.


केंद्रीय राज्य मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पद यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद भी कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. कांग्रेस का नार्थ ईस्ट में सूपड़ा साफ हो गया है. इसी तरह धीरे-धीरे पूरे देश और प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो जायेगा. वहीं, राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने के सवाल पर कहा कि सचिन पहले भी बगावत कर चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है. जनता का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ रहा है.


उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में सीएम योगी के जनसभा किए जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है. प्रधानमंत्री मोदी हों या सीएम योगी हों. भाजपा कार्यकर्ता पूरे 365 दिन काम करते हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भी भाजपा को बहुमत मिलेगा. साथ ही उन्होंने कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भी भाजपा को बहुमत मिलने की बात कही.


यह भी पढे़ं- G20 Summit in Varanasi : गंगा आरती में शामिल हुए विदेशी मेहमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.