चंदौली: चंधासी कोल मंडी के बड़े व्यवसायी द्वारा मुंशी के नाम फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी की चोरी किए जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पीड़ित मुंशी के ऊपर हमला किया गया. ये हमला उस वक्त हुआ, जब पीड़ित मुंशी विनोद कोल मंडी स्थित एक मंदिर का कपाट बंद कर घर लौट रहा था. हालांकि हमले में युवक बाल-बाल बच गया. उसका आरोप है कि हमला विशाल जगोटा ने करवाया है. सूचना पर पहुंची डायल 100 की टीम पीड़ित को कोतवाली ले गई. जहां पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे चंधासी में अज्ञात बदमाशों ने विनोद पर हमला कर दिया. यही नहीं युवक पर चाकू से भी प्रहार करने का प्रयास किया गया. हमलावर इसमें कामयाब नहीं हो सके. उसके कपड़े फट गए और एक दो जगह हल्की खरोंच आई है. घायल युवक विनोद चौहान ने कुछ दिनों पूर्व चंधासी मंडी के बड़े कोल व्यवसायी विशाल जगोटा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करवाया था.
व्यवसायी विशाल जगोटा ने फर्जी तरीके से बनाई थी एक फर्म
आरोप था कि पीड़ित विनोद के नाम पर कोल व्यवसायी विशाल जगोटा ने फर्जी तरीके से एक फर्म बना ली थी. उस दौरान विनोद विशाल के यहां बतौर मुंशी काम करता था. फर्म के नाम पर हुए व्यवसाय के दौरान विशाल ने राजस्व के लगभग 1.12 करोड़ रुपये जमा नहीं किए थे और 2017 में विनोद को भी निकाल दिया. जिसके बाद 2018 में राजस्व विभाग की ओर से विनोद के नाम पर 1.12 करोड़ रुपये का नोटिस आया और उसे जेल भी जाना पड़ा था. जो कि अब बढ़कर 1.40 करोड़ हो चुका है. पिछले दिनों विनोद ने पुलिस अधीक्षक चंदौली के यहां प्रकरण की जानकारी देते हुए इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई.
पीड़ित की तहरीर पर विशाव जगोटा के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
एसपी के निर्देश पर पूरे प्रकरण में सीओ सदर की प्रारंभिक जांच के बाद विनोद की तहरीर पर विशाल जगोटा के खिलाफ मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. विनोद ने बताया कि मुकदमा लिखवाए जाने के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थी. शुक्रवार की रात वह जब मंदिर बन्द करने के लिए मंडी में गया हुआ था. तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों का कहना है कि दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं. इतनी बड़ी रकम हम कहां से चुकाएंगे. वहीं विनोद की हालत ऐसी हो गई है कि वो आत्महत्या कर लेगा या फिर विशाल जगोटा उसकी हत्या करवा देगा.
पढ़ें- चंदौली: नो इंट्री में घुसा ट्रक, छात्रा की दर्दनाक मौत
बहरहाल इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन अब पीड़ित पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है कि शिकायत के बाद लगातार धमकी मिल रही थी. इस बाबत पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत भी कराया, लेकिन अबतक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और वो अब हमला करवा रहा है.