चन्दौली: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मुगलसराय पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस लगातार जागरूकता फैलाने के लिए सड़कों पर उतर गई है. वहीं, जागरूकता फैलाने की इस कोशिश में कुछ पुलिस वाले बिना मास्क के नजर आ रहे हैं, जो उनकी इस कोशिश पर सवाल खड़ा कर रही है.
पुलिस लोगों को कर रही कोरोना के प्रति जागरूक
मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का है, जहां जिला पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी दयाराम के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस पैदल गश्त लगा रही है. साथ ही लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करती नजर आ रही है. हालांकि इस क्रम में बड़े अधिकारियों को छोड़ दिया जाए तो कुछ पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना वसूलने का आदेश भी दिया है. कुछ जगह तो पुलिस वाले लोगों को मास्क बांटते भी नजर आ रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुगलसराय पुलिस की ये एक अच्छी कोशिश है.