चंदौली: जिले के धीना थाना क्षेत्र के गुरैनी पम्प कैनाल के समीप गंगा नदी में पिता-पुत्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई, शव की पहचान करजरा निवासी जीवन पासवान और उसके 3 वर्षीय पुत्र यश के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
दरअसल, मृतक जीवन पासवान पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करता था. इसी दौरान फेसबुक पर दोस्ती के बाद करीब पांच साल पूर्व उसने नाजरीन से प्रेम विवाह कर लिया. उन दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा भी था.
जीवन अपने परिवार संग जनवरी में छुट्टी मनाने घर आया था. इसी दौरान वापसी से पूर्व लॉकडाउन हो गया, जिससे वह यहीं फंस गया और वापस नहीं जा सका. इस बीच पति-पत्नी के बीच तकरार होने लगी, जिससे तंग आकर जीवन अपने बेटे को लेकर घर से निकल गया और तभी से लापता था. इस बीच रविवार सुबह दोनों का शव गुरैनी पम्प कैनाल के समीप गंगा नदी में उतराता मिला.
वहीं घटना के बाद परिजन स्तब्ध हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस पूरे मामले पर जिले के आलाधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.