ETV Bharat / state

लापता बच्चे का शव तालाब में मिला, परिजन हत्या की आशंका जताते हुए सड़क किया जाम - कंदवा थाना क्षेत्र

चंदौली में 2 दिन से लापता बच्चे का शव तालाब में उतराता हुआ मिला है. यह घटना कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव की है. बच्चे के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम.

कंदवा थाना क्षेत्र
कंदवा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:55 PM IST

चंदौलीः कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में 2 दिन से लापता बच्चे का शव शुक्रवार को तालाब में उतराता मिला मिला है. बच्चे का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चे के गले पर चोट के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जताते हुए सैयदराजा-जमानियां मार्ग किया जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सकलडीहा व सीओ सदर के समझाने पर लोग माने. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है 12 जुलाई को कोदई गांव में घर के बाहर खेल रहा पीयूष (3) अचानक लापता हो गया. अचानक बच्चे के लापता होने से परिजन आसपास खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर कंदवा थाने पर गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन का प्रयास किया गया. इसी बीच शुक्रवार को बच्चे का शव घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब में उतराता मिला. बच्चे का शव उतराया देख परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसव के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे डॉक्टर

लेकिन इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब बच्चे के शरीर पर चोट का निशान मिले. इसके बाद परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताने लगे. इस बीच पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे के शव को सैयदराजा जमानियां मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया. जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए दिया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. चक्काजाम समाप्त कराया दिया गया है.

चंदौलीः कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में 2 दिन से लापता बच्चे का शव शुक्रवार को तालाब में उतराता मिला मिला है. बच्चे का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चे के गले पर चोट के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जताते हुए सैयदराजा-जमानियां मार्ग किया जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सकलडीहा व सीओ सदर के समझाने पर लोग माने. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है 12 जुलाई को कोदई गांव में घर के बाहर खेल रहा पीयूष (3) अचानक लापता हो गया. अचानक बच्चे के लापता होने से परिजन आसपास खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर कंदवा थाने पर गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन का प्रयास किया गया. इसी बीच शुक्रवार को बच्चे का शव घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब में उतराता मिला. बच्चे का शव उतराया देख परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसव के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे डॉक्टर

लेकिन इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब बच्चे के शरीर पर चोट का निशान मिले. इसके बाद परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताने लगे. इस बीच पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे के शव को सैयदराजा जमानियां मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया. जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए दिया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. चक्काजाम समाप्त कराया दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.