चंदौलीः जनपद के दीनदयाल नगर निवासी मुस्कान दयाल मिस वाराणसी चुनी गई हैं. एसवी इवेंट प्लानर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया. जिससे उनका पूरा परिवार खुशी से गदगद है. एक निजी विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्कान को सम्मानित किया गया.
बता दें कि 24 जुलाई को वाराणसी स्थित एक होटल में मिस वाराणसी प्रतियोगिता का फाइनल था. यहां मुस्कान को मिस वाराणसी के खिताब से नवाजा गया. मुस्कान ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शहर नहीं बल्कि आपके सपने बड़े होने चाहिए. कोई भी रुकावट आप को सफल होने से नहीं रोक सकती. दीनदयाल नगर के पटेल नगर निवासी ऋषि दयाल और सुनीता दयाल की पुत्री मुस्कान पत्रकारिता से स्नातक करने के बाद वकालत की पढ़ाई भी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि जो युवतियां यह सोचती हैं कि बड़े शहरों में रहकर ही ग्लैमर की दुनियां में नाम कमा सकती हैं. उनकी यह सोच पूरी तरह से गलत है. मुस्कान ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को दिया है. उन्होंने कहा कि काफी मेहनत के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप