ETV Bharat / state

मोबाइल छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने युवक को चलती ट्रेन से फेंका - Youth thrown down from moving train at DDU station

फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) में यात्रा कर रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान उसे चंदौली में ट्रेन से नीचे धकेल दिया. ट्रेन के नीचे गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

फरक्का एक्सप्रेस
फरक्का एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:46 PM IST

चंदौलीः भारतीय रेल (Indian Railway) भले ही सुरक्षा के साथ यात्रा का दावा करती है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. आए दिन चोरी और छिनैती जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली से मालदा जा रही फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) में यात्रा कर रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान उसे ट्रेन से नीचे धकेल दिया. जिससे युवक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pt. Dindayal Upadhyay Junction) से पहले गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास की मदद से युवक किसी प्रकार पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने घटना की जानकारी अगले स्टेशन पर दी. इस मामले की जांच वाराणसी कैंट जीआरपी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सांसद बोले- वापस नहीं हुए कृषि कानून, तो उत्तर प्रदेश से भाजपा का होगा सफाया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी मोहम्मद सरवर दिल्ली स्थित प्राइवेट फर्म में काम करते हैं. सरवर दिल्ली से मालदह जा रही फरक्का एक्सप्रेस के D-1 कोच के बर्थ संख्या 35 पर सफर कर रहे थे. ट्रेन गुरुवार की दोपहर को वाराणसी कैंट से डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान डीडीयू स्टेशन के पहले दो बदमाशों ने सरवर का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जब सरवर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया. चलती ट्रेन से गिरने के बाद सरवर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी. चलती ट्रेन में हुई इस घटना के बाद से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

वाराणसी कैंट जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल यात्री का इलाज करा दिया गया है. लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी गई. हालांकि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनकी तलाश की जा रही है.

चंदौलीः भारतीय रेल (Indian Railway) भले ही सुरक्षा के साथ यात्रा का दावा करती है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. आए दिन चोरी और छिनैती जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली से मालदा जा रही फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) में यात्रा कर रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान उसे ट्रेन से नीचे धकेल दिया. जिससे युवक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pt. Dindayal Upadhyay Junction) से पहले गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास की मदद से युवक किसी प्रकार पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने घटना की जानकारी अगले स्टेशन पर दी. इस मामले की जांच वाराणसी कैंट जीआरपी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सांसद बोले- वापस नहीं हुए कृषि कानून, तो उत्तर प्रदेश से भाजपा का होगा सफाया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी मोहम्मद सरवर दिल्ली स्थित प्राइवेट फर्म में काम करते हैं. सरवर दिल्ली से मालदह जा रही फरक्का एक्सप्रेस के D-1 कोच के बर्थ संख्या 35 पर सफर कर रहे थे. ट्रेन गुरुवार की दोपहर को वाराणसी कैंट से डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान डीडीयू स्टेशन के पहले दो बदमाशों ने सरवर का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जब सरवर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया. चलती ट्रेन से गिरने के बाद सरवर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी. चलती ट्रेन में हुई इस घटना के बाद से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

वाराणसी कैंट जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल यात्री का इलाज करा दिया गया है. लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी गई. हालांकि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.