चंदौलीः जिले के मुगलसराय कोतवाली इलाके के हरिशंकरपुर मजार के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक लहुलुहान हो गयी और आसपास के लोगों से मदद के लिए आवाज लगाने लगा. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया और बदमाश की तलाश में जुट गई है.
दरअसल मुगलसराय के सतपोखरी निवासी शहनवाज (35) कार से अपनी ससुराल मवई जा रहा था. हरिशंकरपुर मजार के पास ओवरटेक के दौरान कार के पहिए से गड्ढे में जमा बरसात का पानी बाइक सवार दो युवकों पर पड़ गया. जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने कार का पीछा करते हुए ओवरटेक कर लिया. इसके बाद बाइक सवार युवक गाली-गलौज करने लगे. कार सवार भी उनसे उलझ गया. विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवकों में से एक ने असलहा निकाला और कार सवार के पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक झटपटाने लगा. वहीं बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. इसके साथ ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- दारोगा मर्डर केस: आरोपी विश्वनाथ को पुलिस मुठभेड़ मामले में मिली जमानत, जेल से नहीं मिलेगी छुट्टी
कोतवाली प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि छींटा पड़ने के विवाद में फायरिंग की बात संज्ञान में आई है. गोली युवक के पैर में लगी है, जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- यहां 125 रुपये में झोलाछाप वैक्सीनेशन के साथ दे रहा था प्रमाण पत्र, साथी के साथ गिरफ्तार