ETV Bharat / state

उपद्रवी ईद पर बिगाड़ सकते हैं माहौल, सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को चेताया - चंदौली की खबर

प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर मचे सियासी बवाल से चंदौली भी अछूता नहीं है. साथ ही जिले में व्यापक पैमाने पर हुई आग लगी की घटना के दौरान क्षतिपूर्ति देने की मांग की. इस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर (District President Satyanarayan Rajbhar) और विधायक प्रभु नारायण यादव (MLA Prabhu Narayan Yadav) समेत अन्य लोग शामिल रहे.

etv bharat
उपद्रवी ईद पर बिगाड़ सकते हैं माहौल
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:54 PM IST

चंदौली: प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर मचे सियासी बवाल से चंदौली अछूता नहीं है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला और आगामी ईद पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आगाह किया. साथ ही जिले में व्यापक पैमाने पर हुई आगलगी की घटना के दौरान क्षतिपूर्ति देने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर (District President Satyanarayan Rajbhar) और विधायक प्रभु नारायण यादव (MLA Prabhu Narayan Yadav) समेत अन्य लोग शामिल रहे.

दरअसल, योगी सरकार-2 बनने के बाद अजान और हनुमान चालीसा को लेकर यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों सियासी बवाल मचा है. कई जगह इसको लेकर विवाद की स्थिति भी देखने को मिली. ऐसे में ईद के दौरान समाजवादी पार्टी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका जताई है. ऐसे उपद्रवियों से सख्ती से निपटने और ईद के त्योहार को दौरान सख्ती से निपटने एवं ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग, पहले दी थी बेल

इसके अलावा गर्मी के दौरान आगजनी की घटना में जले घर-मकान, झोपड़ी पशु और फसलों आदि के नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की. पिछले कई हफ्तों से लगातार गेहूं की खड़ी फसल जल रही है. इसमें कई जगह अखिलेश यादव के संज्ञान लेने पर तत्काल मौके पर जिलाधिकारी खुद पहुंच कर किसानों को मुआवजा भी दिया. इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

हाल के दिनों में बड़गांवा, शहाबगंज मुसहर बस्ती, दरौली हरिजन बस्ती, कंजेहरा समेत अन्य घटनाओं में मुआवजा देने में लेट लतीफी करने पर चिंता व्यक्त की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया कि इस तपती लू में उन गरीब बस्तियों में पूरी तरह से उनके आशियाने जल जाने के कारण उनका जीवन-जीना कष्टप्रद हो गया. उनका तत्काल इंतजाम करने की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर मचे सियासी बवाल से चंदौली अछूता नहीं है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला और आगामी ईद पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आगाह किया. साथ ही जिले में व्यापक पैमाने पर हुई आगलगी की घटना के दौरान क्षतिपूर्ति देने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर (District President Satyanarayan Rajbhar) और विधायक प्रभु नारायण यादव (MLA Prabhu Narayan Yadav) समेत अन्य लोग शामिल रहे.

दरअसल, योगी सरकार-2 बनने के बाद अजान और हनुमान चालीसा को लेकर यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों सियासी बवाल मचा है. कई जगह इसको लेकर विवाद की स्थिति भी देखने को मिली. ऐसे में ईद के दौरान समाजवादी पार्टी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका जताई है. ऐसे उपद्रवियों से सख्ती से निपटने और ईद के त्योहार को दौरान सख्ती से निपटने एवं ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग, पहले दी थी बेल

इसके अलावा गर्मी के दौरान आगजनी की घटना में जले घर-मकान, झोपड़ी पशु और फसलों आदि के नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की. पिछले कई हफ्तों से लगातार गेहूं की खड़ी फसल जल रही है. इसमें कई जगह अखिलेश यादव के संज्ञान लेने पर तत्काल मौके पर जिलाधिकारी खुद पहुंच कर किसानों को मुआवजा भी दिया. इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

हाल के दिनों में बड़गांवा, शहाबगंज मुसहर बस्ती, दरौली हरिजन बस्ती, कंजेहरा समेत अन्य घटनाओं में मुआवजा देने में लेट लतीफी करने पर चिंता व्यक्त की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया कि इस तपती लू में उन गरीब बस्तियों में पूरी तरह से उनके आशियाने जल जाने के कारण उनका जीवन-जीना कष्टप्रद हो गया. उनका तत्काल इंतजाम करने की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.