ETV Bharat / state

विधायक लिखी गाड़ी से आए बदमाशों ने जलजीवन मिशन के अधिकारियों को पीटा, FIR दर्ज - चंदौली में जलजीवन मिशन के अधिकारियों को पीटा

चंदौली में जलजीवन मिशन के अधिकारियों को बदमाशों ने पीटा. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
जलजीवन मिशन के अधिकारियों को पीटा,
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 11:58 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी समीप बिना नंबर प्लेट के विधायक लिखी गाड़ी से आए बदमाशों ने जल जीवन मिशन से जुड़े कंपनी के अधिकारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान पांच अधिकारी घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही.

जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन अधिकारी दीपांकर वासु

दरअसल, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत कोलकाता की एक निजी कंपनी को शहाबगंज, चंदौली, बरहनी ब्लॉक क्षेत्र में ‌जल जीवन मिशन का काम मिला है. कंपनी का अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कार्यालय है. मंगलवार की रात लगभग आठ बजे निजी कंपनी के अधिकारी अपने कार्यालय से कार्य समाप्त कर कसाब महाल स्थित अपने अपार्टमेंट में जा रहे थे. तभी कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक लिया, जिसके बाद आधा दर्जन की संख्या में गाड़ी से उतरे बदमाशों ने उनके जीएम के बारे में पूछते हुए उनकों पीटने लगे.

कंपनी के अधिकारी दीपांकर वासु ने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने लात-घूसों से उनकी पिटाई की, पिटाई की घटना की जानकारी होते ही कंपनी के दूसरे अधिकारी भी वहां जाने लगे कि तभी कसाब महाल चौराहे पर एक काली रंग की स्कार्पियों से आये बदमाशों ने दूसरी गाड़ी में बैठे अधिकारियों की भी पिटाई कर दी. इस दौरान कंपनी के जीएम पीएस गौतम, वरिष्ठ अभियंता देवव्रत, लेखाकार देवज्योति चौधरी, सौ‌मित्र भट्टाचार्या, घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने घायल अधिकारियों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.

घटना की सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बाबत जानकारी ली. इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ व कानपुर से हटाए गए दो आईपीएस अधिकारीयों को मिली तैनाती

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी समीप बिना नंबर प्लेट के विधायक लिखी गाड़ी से आए बदमाशों ने जल जीवन मिशन से जुड़े कंपनी के अधिकारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान पांच अधिकारी घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही.

जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन अधिकारी दीपांकर वासु

दरअसल, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत कोलकाता की एक निजी कंपनी को शहाबगंज, चंदौली, बरहनी ब्लॉक क्षेत्र में ‌जल जीवन मिशन का काम मिला है. कंपनी का अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कार्यालय है. मंगलवार की रात लगभग आठ बजे निजी कंपनी के अधिकारी अपने कार्यालय से कार्य समाप्त कर कसाब महाल स्थित अपने अपार्टमेंट में जा रहे थे. तभी कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक लिया, जिसके बाद आधा दर्जन की संख्या में गाड़ी से उतरे बदमाशों ने उनके जीएम के बारे में पूछते हुए उनकों पीटने लगे.

कंपनी के अधिकारी दीपांकर वासु ने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने लात-घूसों से उनकी पिटाई की, पिटाई की घटना की जानकारी होते ही कंपनी के दूसरे अधिकारी भी वहां जाने लगे कि तभी कसाब महाल चौराहे पर एक काली रंग की स्कार्पियों से आये बदमाशों ने दूसरी गाड़ी में बैठे अधिकारियों की भी पिटाई कर दी. इस दौरान कंपनी के जीएम पीएस गौतम, वरिष्ठ अभियंता देवव्रत, लेखाकार देवज्योति चौधरी, सौ‌मित्र भट्टाचार्या, घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने घायल अधिकारियों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.

घटना की सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बाबत जानकारी ली. इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ व कानपुर से हटाए गए दो आईपीएस अधिकारीयों को मिली तैनाती

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.