ETV Bharat / state

चंदौली: परिवार का सहारा बनने निकला था नाबालिग, घर पहुंची मौत की खबर - ट्रक के नीचे आने से नाबालिग की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में घर की माली हालत ठीक न होने के चलते काम करने निकले एक नाबालिग की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:40 PM IST

चंदौली: कोरोना काल में परिवार पर भारी पड़ रही आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए नाबालिग ने ट्रक क्लीनर का काम शुरू किया, लेकिन उसकी अनुभवहीनता उसे मौत की तरफ खींच ले गई. अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के पास सोमवार सुबह ट्रक के नीचे सो रहे खलासी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानें पूरा मामला
नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव निवासी हीरालाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र बृजेश यादव गांव के ही विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था. लॉकडाउन में खाली होने और परिवार की माली हालत ठीक न होने चलते पड़ोस के ही ट्रक चालक विनोद यादव के साथ लगभग एक महीने से ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम कर रहा था. रविवार को सोनभद्र से गिट्टी लादकर जमानिया की तरफ ट्रक जा रहा था. इसी दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे फाटक बंद होने के कारण नसिरपुर पट्टन गांव के पास चालक ने ट्रक खड़ा कर दिया. देर रात होने की वजह से खलासी बृजेश यादव ट्रक के नीचे ही सो रहा था. वहीं जब सुबह 5 बजे गेट खुला तो ड्राइवर विनोद ने खलासी को आवाज देकर ट्रक को आगे बढ़ाया. तभी ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरे ट्रक के चालकों ने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे पिता हीरालाल, भाई अवधेश और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

चंदौली: कोरोना काल में परिवार पर भारी पड़ रही आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए नाबालिग ने ट्रक क्लीनर का काम शुरू किया, लेकिन उसकी अनुभवहीनता उसे मौत की तरफ खींच ले गई. अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के पास सोमवार सुबह ट्रक के नीचे सो रहे खलासी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानें पूरा मामला
नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव निवासी हीरालाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र बृजेश यादव गांव के ही विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था. लॉकडाउन में खाली होने और परिवार की माली हालत ठीक न होने चलते पड़ोस के ही ट्रक चालक विनोद यादव के साथ लगभग एक महीने से ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम कर रहा था. रविवार को सोनभद्र से गिट्टी लादकर जमानिया की तरफ ट्रक जा रहा था. इसी दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे फाटक बंद होने के कारण नसिरपुर पट्टन गांव के पास चालक ने ट्रक खड़ा कर दिया. देर रात होने की वजह से खलासी बृजेश यादव ट्रक के नीचे ही सो रहा था. वहीं जब सुबह 5 बजे गेट खुला तो ड्राइवर विनोद ने खलासी को आवाज देकर ट्रक को आगे बढ़ाया. तभी ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरे ट्रक के चालकों ने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे पिता हीरालाल, भाई अवधेश और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.