चन्दौली: मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान नवीन मंडी में बन रही यूपी की पहली अल्ट्रा मॉडल फिश मंडी का निरीक्षण किया. मंडी होलसेल, रिटेल कारोबार के साथ मछली पालन से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी. इसे केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है. मत्स्य मंत्री ने सम्बंधित ठेकेदार को समय के काम खत्म करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा सैयदराजा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सुंदर कांड पाठ कराए जाने को लेकर दिए बयान पर संजय निषाद ने कहा कि स्वामी प्रसाद तो 5 साल मलाई चाटने के लिए भाजपा के साथ आए थे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यूपी में रामचरित मानस का पाठ नहीं तो क्या कुरान बाइबिल पढवाएंगे? यह भारत की संस्कृति है, जिसे पढ़वाने जा रहे हैं. राम चरित मानस उस वक्त लिखा गया था. जब मुगलों का आक्रमण था. जिस चौपाई का सपा विरोध कर रही है. उनके विधायक खुद ही इसके समर्थन में हैं. सीएम योगी ने इस बाबत माकूल जवाब सदन में ही दे दिया है.
वहीं जातीय जनगणना को लेकर डॉ. संजय निषाद ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. लेकिन यह जनगणना हमें मारने वाला नहीं बल्कि जिंदा करने वाला होना चाहिए. पिछली सपा बसपा और कांग्रेस सरकार ने हमें मारने का काम किया. सबसे पहले विसंगति दूर करने की जरूरत है. पहले उनकी कैटेगरी तय होनी चाहिए. कौन एससी के लायक है कौन पिछड़ी के लायक है और कौन पाइप लाइन में है.
वहीं ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी से बढ़ी नजदीकियों पर मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने चुटकी लेते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर विपक्ष के लिए खतरा हैं. 2014 से धीरे धीरे खत्म हो रहा विपक्ष. जनता ने पिछले सभी चुनाव में NDA को जीत का आशीर्वाद दिया. 2024 में भी जनता जीत का आशीर्वाद देगी. जिन्हें हमारी नीतियां पसंद, उन सभी लोगों का स्वागत है. लेकिन ओमप्रकाश राजभर भैया सुबह कुछ बोलते है. दोपहर में कुछ और शाम को कुछ और कहते हैं. उनका कोई ठिकाना नहीं.
वहीं समाजवादी पार्टी के बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने 2014, 2017, 2019 और 2022 में नकार दिया है. 2024 में तो वैसे ही खत्म है. जिसे जनता लगातार नकार रही हो उनके बारे क्या कहा जाए.