ETV Bharat / state

चंदौली: राज्यमंत्री ने अतिपिछड़े जिले में देखी विकास की हकीकत, अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा कराने का दिया निर्देश - चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल

राज्य मंत्री श्रम व सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने सोमवार को अतिपिछड़े जिले में विकास की हकीकत देखी. कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली.

चंदौली.
चंदौली.
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:40 AM IST

चंदौली: योगी सरकार में राज्यमंत्री श्रम व सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने अतिपिछड़े जिले में विकास की हकीकत को जानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया. साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. वहीं, परियोजनाओं का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी. साथ ही पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने व परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए.

विकास कार्यों की बैठक के दौरान जल निगम अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन फेस टू के अंतर्गत 274 परियोजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 255 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं. 122 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. राज्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिले की सभी ग्राम पंचायतों को योजना से आच्छादित किया जाए. निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में रखा जाए.

अधिकारियों ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में धनराशि आवंटित होने के बावजूद काफी संख्या में लाभार्थियों ने शौचालयों का निर्माण नहीं कराया. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनियमितता पर कार्रवाई करने और शीघ्र निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा के अंदर बदलने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए.

वहीं, उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. योजना से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों की अविलंब स्वीकृति कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें. अमृत सरोवरों की खोदाई का काम जल्द पूरा कराएं. लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं. साथ ही एसपी अंकुर अग्रवाल से कानून व्यवस्था के बाबत जानकारी ली. कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखें. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी निर्देशों के पालन का भरोसा दिलाया.

राज्यमंत्री ने नौबतपुर स्थित बहुप्रतीक्षित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके बाद नरसिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों से बातकर उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया. मुख्यालय स्थित आंबेडकर नगर में जनचौपाल लगाई. वहीं गोवंश आश्रय स्थल का भी जायजा लिया.

बाहर की दवा लिखने पर चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसके अलावा मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की. साथ ही सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय और सीएमएस डॉ. उर्मिला सिंह दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं, डॉक्टरों को हिदायत दी कि बाहर की दवा किसी मरीज को न लिखी जाए, ताकि मरीजों को सरकार की ओर से की गई दवाओं की व्यवस्था के बारे में पता चल सके. अगर किसी भी मरीज को चिकित्सक की ओर से बाहर की दवा लिखीं गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- ललितपुर में दोबारा खिला कमल: राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की, बसपा दूसरे नंबर पर

चंदौली: योगी सरकार में राज्यमंत्री श्रम व सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने अतिपिछड़े जिले में विकास की हकीकत को जानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया. साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. वहीं, परियोजनाओं का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी. साथ ही पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने व परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए.

विकास कार्यों की बैठक के दौरान जल निगम अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन फेस टू के अंतर्गत 274 परियोजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 255 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं. 122 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. राज्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिले की सभी ग्राम पंचायतों को योजना से आच्छादित किया जाए. निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में रखा जाए.

अधिकारियों ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में धनराशि आवंटित होने के बावजूद काफी संख्या में लाभार्थियों ने शौचालयों का निर्माण नहीं कराया. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनियमितता पर कार्रवाई करने और शीघ्र निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा के अंदर बदलने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए.

वहीं, उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. योजना से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों की अविलंब स्वीकृति कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें. अमृत सरोवरों की खोदाई का काम जल्द पूरा कराएं. लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं. साथ ही एसपी अंकुर अग्रवाल से कानून व्यवस्था के बाबत जानकारी ली. कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखें. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी निर्देशों के पालन का भरोसा दिलाया.

राज्यमंत्री ने नौबतपुर स्थित बहुप्रतीक्षित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके बाद नरसिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों से बातकर उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया. मुख्यालय स्थित आंबेडकर नगर में जनचौपाल लगाई. वहीं गोवंश आश्रय स्थल का भी जायजा लिया.

बाहर की दवा लिखने पर चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसके अलावा मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की. साथ ही सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय और सीएमएस डॉ. उर्मिला सिंह दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं, डॉक्टरों को हिदायत दी कि बाहर की दवा किसी मरीज को न लिखी जाए, ताकि मरीजों को सरकार की ओर से की गई दवाओं की व्यवस्था के बारे में पता चल सके. अगर किसी भी मरीज को चिकित्सक की ओर से बाहर की दवा लिखीं गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- ललितपुर में दोबारा खिला कमल: राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की, बसपा दूसरे नंबर पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.