चंदौली/मैनपुरी: केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मंगलवार को चंदौली (Minister Mahendra Nath Pandey in Chandauli) दौरे पर रहे. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राहत सामिग्री बांटी और एनडीआरएफ की बोट पर सवार होकर गंगा कटान वाले इलाको का हाल जाना. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे.
महेंद्र पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बाढ़ को लेकर चिंतित है. वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे है. हम लोग उनके सिपहसालार के रूप में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश और देश की सरकार कटिबद्ध है. कुंडा में हो रहे कटान को रोकने के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से यहां गंगा कटान रोकने के लिए कुछ काम हुआ है, शेष काम हो जाने के बाद इस क्षेत्र को गंगा कटान से मुक्ति मिल जाएगी. इससे पूर्व उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पड़ाव का भी निरीक्षण किया. जल्द पानी निकालने का निर्देश दिया.
गुलाब नबी आजाद के साथ ही कांग्रेस नेताओं के पलायन पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त मजबूत भारत की जो परिकल्पना है. वह साकार होती दिख रही है. कांग्रेस में वह लोग जो देश के लिए कुछ करना चाह रहे हैं. वह जैसे ही परिस्थितियां हो रही है. उस अनुसार कांग्रेस को छोड़ रहे हैं. कांग्रेस को भी इस बारे में अपने चिंतन करने की जरूरत है.यही नहीं उन्होंने गुलाम नबी आजाद को अच्छा नेता बताया. हालांकि बीजेपी में शामिल होने की बात को केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार की ओर से लाई गई महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ: केंद्रीय मंत्री
वहीं अन्ना हजारे की तरफ से केजरीवाल को शराब नीति पर लिखी चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोग जो एक अच्छे जन आंदोलन को सत्ता की लालच में तबाह किया है. उसकी भावनाओं को नष्ट किया है. दिल्ली की जनता उनको भविष्य में जवाब देगी. यहीं नहीं उन्होंने राजघाट पर किए गए विरोध पर चुटकी ली.
वहीं झारखंड में सियासी हलचल पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमन्त सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पट्टा लेने के लिए नहीं कहा था और निर्वाचन आयोग ने पहले भी संसद में लाभ के पदों पर अनेक बार सांसद और विधान सभाओं की सदस्यता गई है. एक बार रायबरेली में भी महोदय लाभ के पद पर रहने के वजह से इस्तीफा देना पड़ा था. दोबारा चुनाव लड़ना पड़ा था. लाभ का कोई भी काम करने पर भारत निर्वाचन आयोग अपने कदम उठाता है और देश की संविधान उसकी व्यवस्था तो उसमें भाजपा कहा से आ गई.
मंत्री ने प्रदेश और केंद्र द्वारा संचालित जनहित लाभकारी योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मंगलवार को मैनपुरी (Minister Dr Jitendra Singh in Mainpuri) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश और केंद्र द्वारा संचालित जनहित लाभकारी योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद वे बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Minister Dr Jitendra Singh Press Conference) की. इस दौरान उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही. उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछली बार बीजेपी समाजवादी पार्टी को भेदने से चूक गई थी, जिसके कारण जिसके परिणाम में समाजवादी पार्टी से मुलायम सिघ यादव संसद जीते थे. लेकिन इस बार वह चूक नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: घाटों से लेकर मंदिरों को आगोश में लेने के बाद स्थिर हुई गंगा, सड़कों पर चल रही नावें