ETV Bharat / state

चंदौली: नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने 40 घंटे बाद पहुंची स्वास्थ्य टीम - वैश्विक महामारी कोरोना

यूपी के चंदौली में 65 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 40 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की कोई सुध नहीं ली. ऐसे में उन मरीजों से अन्य लोगों के संक्रमित होने के खतरे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 40 घंटे बाद लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:29 AM IST

चन्दौली: जिले का स्वास्थ्य महकमा वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. कोविड 19 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर में दुर्व्यवस्था के बाद अब कोरोना पॉजिटीव मरीजों के क्वारंटाइन किये जाने में भी काफी लापरवाही बरती जा रही है. जिले में 65 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 40 घंटे बाद तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की कोई सुध नहीं ली. ऐसे में पॉजिटिव मरीजों से अन्य लोगों के संक्रमित होने के खतरे बढ़ते जा रहे हैं.

दरअसल, बुधवार को जनपद में कोरोना रिपोर्ट में 101 नए लोग पॉजिटिव आए थे, जिसमें दीनदयाल नगर क्षेत्र में 65 कोरोना मरीज थे. इसके बाद उस क्षेत्र के मरीज अपने सामान पैक करके स्वास्थ्य विभाग की टीम की राह देखते रहे, लेकिन टीम के न पहुंचने पर मायूस होकर अपने ही घर में ही खुद को क्वारंटाइन करना पड़ा.

तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण
लापरवाही का आलम ये है कि संक्रमितों की रिपोर्ट आने में ही दो दिन का वक्त लग रहा है. यहीं नहीं पॉजिटिव आने के बाद लगभग 40 घंटे बाद भी अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मरीजों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं, जिससे संक्रमित व्यक्ति को ज्ञात न होने पर वह इधर-उधर जाकर और भी लोगों को संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है.

एसीएमओ ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोविड 19 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर पर कुछ कमियां थी, जिसे दूर कर लिया गया है और अब 13 एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें वापस लाया जा रहा है.

इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना बढ़ने के कारण कुछ मरीजों को ले जाने में देरी हो रही है, लेकिन अब उन लोगों को तुरंत कलेक्ट करके लाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि L1 हॉस्पिटल रेवसा में जो कमियां थी, उसे दूर कराने के लिए कल मरीजों को नहीं लाया गया. गुरुवार के मरीजों को 13 एंबुलेंसों के माध्यम से ले आने का कार्य किया जा रहा है.

चन्दौली: जिले का स्वास्थ्य महकमा वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. कोविड 19 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर में दुर्व्यवस्था के बाद अब कोरोना पॉजिटीव मरीजों के क्वारंटाइन किये जाने में भी काफी लापरवाही बरती जा रही है. जिले में 65 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 40 घंटे बाद तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की कोई सुध नहीं ली. ऐसे में पॉजिटिव मरीजों से अन्य लोगों के संक्रमित होने के खतरे बढ़ते जा रहे हैं.

दरअसल, बुधवार को जनपद में कोरोना रिपोर्ट में 101 नए लोग पॉजिटिव आए थे, जिसमें दीनदयाल नगर क्षेत्र में 65 कोरोना मरीज थे. इसके बाद उस क्षेत्र के मरीज अपने सामान पैक करके स्वास्थ्य विभाग की टीम की राह देखते रहे, लेकिन टीम के न पहुंचने पर मायूस होकर अपने ही घर में ही खुद को क्वारंटाइन करना पड़ा.

तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण
लापरवाही का आलम ये है कि संक्रमितों की रिपोर्ट आने में ही दो दिन का वक्त लग रहा है. यहीं नहीं पॉजिटिव आने के बाद लगभग 40 घंटे बाद भी अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मरीजों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं, जिससे संक्रमित व्यक्ति को ज्ञात न होने पर वह इधर-उधर जाकर और भी लोगों को संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है.

एसीएमओ ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोविड 19 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर पर कुछ कमियां थी, जिसे दूर कर लिया गया है और अब 13 एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें वापस लाया जा रहा है.

इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना बढ़ने के कारण कुछ मरीजों को ले जाने में देरी हो रही है, लेकिन अब उन लोगों को तुरंत कलेक्ट करके लाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि L1 हॉस्पिटल रेवसा में जो कमियां थी, उसे दूर कराने के लिए कल मरीजों को नहीं लाया गया. गुरुवार के मरीजों को 13 एंबुलेंसों के माध्यम से ले आने का कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.