ETV Bharat / state

चंदौली : गंगा का जलस्तर बढ़ा, कॉलोनियों में घुसा पानी

उत्तर प्रदेश के चंदौली में गंगा के बढ़ते जलस्तर से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. कागजों पर बाढ़ चौकियों को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. वहीं लगातार बढ़ते हुए जलस्तर की वजह से ग्रामीणों की खेती बर्बाद हो रही है.

चंदौली के कई गांव हुए जलमग्न
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:33 AM IST

चंदौली : पहाड़ी और मैदानी इलाके में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चंदौली, गाजीपुर बलिया और बनारस के तटवर्ती इलाकों में पानी घुसने लगा है. जिले के धानापुर, चहनिया और नियमताबाद ब्लॉक के कई गांवों में पानी पहुंच गया है. इसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है. अब जानमाल का खतरा बढ़ गया है.

चंदौली के कई गांव हुए जलमग्न.
  • उफनाई हुई गंगा नदी का पानी चंदौली जिले के रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा है.
  • गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गईं.
  • इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
  • पड़ाव के रतनपुर और मढ़िया में पानी घरों में घुस गया.
  • कई घरों में लोग मकान के ऊपरी इलाके में फंसे हैं तो सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है.
  • ग्रामीण अंचलों में लोगों का खेत तालाब हो गया है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है.
  • जानवरों के चारे की भी समस्या बढ़ गई है.

ये गांव हुए बाढ़ से प्रभावित
गंगा के तटवर्ती गांव कांवर, बिशुपुर, महुआरी, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, टांडाकला, बड़गांवा, हसनपुर, नादी निधौरा और अन्य गांवों के लोगों को अब इस बात का डर है कि यदि गंगा का पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगेगा.

चंदौली : पहाड़ी और मैदानी इलाके में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चंदौली, गाजीपुर बलिया और बनारस के तटवर्ती इलाकों में पानी घुसने लगा है. जिले के धानापुर, चहनिया और नियमताबाद ब्लॉक के कई गांवों में पानी पहुंच गया है. इसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है. अब जानमाल का खतरा बढ़ गया है.

चंदौली के कई गांव हुए जलमग्न.
  • उफनाई हुई गंगा नदी का पानी चंदौली जिले के रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा है.
  • गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गईं.
  • इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
  • पड़ाव के रतनपुर और मढ़िया में पानी घरों में घुस गया.
  • कई घरों में लोग मकान के ऊपरी इलाके में फंसे हैं तो सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है.
  • ग्रामीण अंचलों में लोगों का खेत तालाब हो गया है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है.
  • जानवरों के चारे की भी समस्या बढ़ गई है.

ये गांव हुए बाढ़ से प्रभावित
गंगा के तटवर्ती गांव कांवर, बिशुपुर, महुआरी, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, टांडाकला, बड़गांवा, हसनपुर, नादी निधौरा और अन्य गांवों के लोगों को अब इस बात का डर है कि यदि गंगा का पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगेगा.

Intro:एंकर --पहाड़ी और मैदानी इलाके में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.चन्दौली गाजीपुर बलिया बनारस के तटवर्ती इलाके मे बाढ़  की आफत आन पड़ी है  चंदौली मे भी तटवर्ती इलाके मे दर्जन गांवों में पानी घुसने लगा है. जिले के धानापुर चहनिया और नियमताबाद ब्लॉक के दर्जनों गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी पहुंच गया है. जिसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है अब जान माल का खतरा  बढ़ गया है  .

Body:वीओ --दरअसल उफनाई हुई गंगा नदी का पानी चंदौली जिले के रिहायशी इलाकों में भी दस्तक देने लगा है. ये तश्वीर है पड़ाव इलाके की. जहां गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से पानी कालोनियों में प्रवेश करने लगा है. पूरी कालोनी तालाब में तब्दील हो गई. जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.पड़ाव के रतनपुर और मढ़िया मे पानी घरो मे घुस गया दर्जनो  घरो मे लोग मकान के ऊपरी इलाके मे फ़से है तो सड़को पर घुटने तक पानी भरा है वहीं एक तरफ बाढ़ मुसीबत का सबब बनी है तो कई इलाके वाटरपार्क मे तब्दील हो गए जिसका लोग अपनी अपनी तरह से लुफ्ट उठा रहे है. वहीं ग्रामीण अंचलों में लोगों का खेत तालाब हो गया है.जिससे फसल बर्बाद हो रही है वहीं जानवरों के चारे की समस्या बढ़ गई है.


बाईट --अमित सिंह (स्थानीय)
बाईट --सुरेश यादव (स्थानीय)
बाइट - राकेश कुमार (स्थानीय)
बाइट - सन्नी कुमार (स्थानीय)

वीओ 2 -  यहीं नहीं गंगा के तटवर्ती गांव कांवर, बिशुपुर, महुआरी, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, टांडाकला, बड़गांवा, हसनपुर, नादी निधौरा व अन्य गांवों के लोगों को अब इस बात का डर है कि यदि गंगा का पानी इसी रफ्तार बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में बाढ़ का पानी लोगो  के घरो मे घुसने लगेगा .गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में भले ही आ गया है लेकिन बाढ़ ग्रस्त इलाके मे किये गए प्रयास नाकाफी है. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार  चलते सभी बाढ़ चौकियों को एक्टिव कर दिया है. राजस्व विभाग की टीम के साथ ही पुलिस बल की मौजूदगी का  दावा  किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत शिफर ही नजर आ रही है घर मकान  दूकान सभी पानी मे डूबे है और बिजली पानी और प्रशासनिक मद्त के लिए लोग टकटकी लगाए  बैठे है 


वॉकथ्रू -- कमलेश गिरी


एफवीओ - बहरहाल गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगो की  मुसीबते भी बढ़ गई है कागजो पर बाढ़ चौकियों को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत दिन प्रति दिन बत्तर होती जा रही है. वहीं लगातार बढ़ते हुए जलस्तर की वजह से ग्रामीणों में दहशत है.Conclusion:Kamalesh giri
Chandauli
9452845730

Note - यह फीड व्रेप से भेजी गई है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.