ETV Bharat / state

चंदौली: भारी बारिश के चलते रुके ट्रेनों के पहिए, जहां-तहां खड़ी हुईं ट्रेनें

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 3:22 PM IST

पूर्वोत्तर भारत में हो रही बारिश का असर यूपी के चंदौली में भी दिख रहा है. बिहार में भारी बारिश के चलते दानापुर मंडल के ज्यादातर स्टेशनों के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का या तो रुट बदला गया है या फिर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं.

भारी बारिश से ट्रेने प्रभावित

चंदौली: पूर्वोत्तर भारत में हो रही आफत की बारिश ने अब आम जनजीवन के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है. दीनदयाल जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेने जहां-तहां रोक दी गई हैं. दरअसल बिहार में भारी बारिश के चलते दानापुर मंडल के ज्यादातर स्टेशनों के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) काम नहीं कर रहा है. ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेनें प्रभावित होने से यात्री परेशान.
भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित
  • बिहार में भारी बारिश के चलते पटना स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है.
  • दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
  • ट्रेनों को पीडीडीयू जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर जहां-तहां रोका गया है.
  • पटना होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 'जरी-जरदोजी' प्रदर्शनी का शुभारंभ

डायवर्टेड ट्रेनें-

  • 1106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस वाया गया.
  • 13134 वारणसी-सियालदह एक्सप्रेस वाया गया.
  • 14056 ब्रह्मपुत्र मेल वाया गया.

प्रभावित ट्रेनें-

  • 15125 जन शताब्दी और 22406 जयनगर गरीबरथ पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी है.
  • 20802 मगध एक्सप्रेस जीवनाथपुर स्टेशन पर खड़ी है.
  • 15647 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अहरौरा रोड में खड़ी है.

चंदौली: पूर्वोत्तर भारत में हो रही आफत की बारिश ने अब आम जनजीवन के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है. दीनदयाल जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेने जहां-तहां रोक दी गई हैं. दरअसल बिहार में भारी बारिश के चलते दानापुर मंडल के ज्यादातर स्टेशनों के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) काम नहीं कर रहा है. ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेनें प्रभावित होने से यात्री परेशान.
भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित
  • बिहार में भारी बारिश के चलते पटना स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है.
  • दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
  • ट्रेनों को पीडीडीयू जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर जहां-तहां रोका गया है.
  • पटना होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 'जरी-जरदोजी' प्रदर्शनी का शुभारंभ

डायवर्टेड ट्रेनें-

  • 1106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस वाया गया.
  • 13134 वारणसी-सियालदह एक्सप्रेस वाया गया.
  • 14056 ब्रह्मपुत्र मेल वाया गया.

प्रभावित ट्रेनें-

  • 15125 जन शताब्दी और 22406 जयनगर गरीबरथ पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी है.
  • 20802 मगध एक्सप्रेस जीवनाथपुर स्टेशन पर खड़ी है.
  • 15647 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अहरौरा रोड में खड़ी है.
Intro:चंदौली - पूर्वोत्तर भारत मे हो रही आफत की बारिश ने अब आम जनजीवन के साथ ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी. जिससे दिनदयाल जंक्सन से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेने जहाँ की तहा रुकी हुई है. दरअसल बिहार में भारी बारिश के चलते दानापुर मंडल के ज्यादातर स्टेशनों में ट्रैक पर पानी भर गया. जिससे आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) काम नहीं कर रहा है. जिससे ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. इस वजह से ट्रेनों को या तो डायवर्ट कर दिया या फिर रोक दिया गया. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Body:भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित

पटना स्टेशन पर टैक पर आया बारिश का पानी

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप

पीडीडीयू जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेने

पटना होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के रूट बदले गए

ट्रेनों का परिचालन ठप होने के चलते रेलयात्री बेहाल

डायवर्टेड ट्रेन-

1106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस वाया गया

13134 वारणसी-सियालदह एक्सप्रेस वाया गया

14056 ब्रह्मपुत्र मेल वाया गया

प्रभावित ट्रेने--

15125 जन शताब्दी पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी है

22406 जयनगर गरीबरथ पीडीडीयू जंक्शन

20802 मगध एक्सप्रेस जीवनाथपुर

15647 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अहरौरा रोड पर खड़ी है

इसके साथ कई ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन-पटना रुट के अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।Conclusion:कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730

यह खबर व्रेप से भेजी गई है, बारिश की वजह से वीओ नहीं किया जा सका....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.