चंदौली: पूर्वोत्तर भारत में हो रही आफत की बारिश ने अब आम जनजीवन के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है. दीनदयाल जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेने जहां-तहां रोक दी गई हैं. दरअसल बिहार में भारी बारिश के चलते दानापुर मंडल के ज्यादातर स्टेशनों के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) काम नहीं कर रहा है. ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- बिहार में भारी बारिश के चलते पटना स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है.
- दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
- ट्रेनों को पीडीडीयू जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर जहां-तहां रोका गया है.
- पटना होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
इसे भी पढ़ें-चंदौली में ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 'जरी-जरदोजी' प्रदर्शनी का शुभारंभ
डायवर्टेड ट्रेनें-
- 1106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस वाया गया.
- 13134 वारणसी-सियालदह एक्सप्रेस वाया गया.
- 14056 ब्रह्मपुत्र मेल वाया गया.
प्रभावित ट्रेनें-
- 15125 जन शताब्दी और 22406 जयनगर गरीबरथ पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी है.
- 20802 मगध एक्सप्रेस जीवनाथपुर स्टेशन पर खड़ी है.
- 15647 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अहरौरा रोड में खड़ी है.