चंदौली: जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावा सकलडीहा तहसील और सकलडीहा ब्लाॅक कार्यालय का भी हाल जाना. इस दौरान सीएचसी के निरीक्षण में कई चिकित्सक सहित कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही. 10 संविदा कर्मचारी भी नदारद मिले. जिलाधिकारी ने सभी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए. साथ ही 3 दिन के भीतर कार्रवाई से अवगत कराने के भी निर्देश दिए.
वहीं डीएम संजीव सिंह ने खण्ड विकास कार्यालय सकलडीहा का निरीक्षण किया. खण्ड विकास कार्यालय के निरीक्षण में भी 5 लोग अनुपस्थित मिले. इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास कार्यालय में अन्य पत्रावलियों का जांच किया. यह भी आदेश दिए कि फाइलों का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित रखा जाए.
इसे भी पढ़ेः अधिवक्ताओं ने DM पर लगाया बदसलूकी का आरोप, धरने पर बैठे
इसके अलावा सकलडीहा तहसील में निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सकलडीहा डाॅ. वंदना मिश्रा ही गैर हाजिर मिलीं. हालांकि निरीक्षण की सूचना मिलने पर लेट से उपस्थित हुईं. इस दौरान आर-6 रजिस्टर, कंप्यूटर कृत खतौनी कक्ष सहित अन्य अभिलेखों की जांच की गयी. इस दौरान जनहित में आम जनता को सरकारी योजनाओं और अन्य कामों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होते रहे, इस बाबत निर्देश दिया गया.