ETV Bharat / state

चन्दौली: न्याय न मिलने से परेशान युवक ने खुद को लगाई आग - यूपी पुलिस

बंटवारे के विवाद मामले में सुनवाई न होने से परेशान युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुद को आग लगा ली. एसपी चन्दौली का कहना है कि युवक ने यह घटना ध्यानाकर्षण के लिए किया है.

जमीन विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:05 PM IST

चन्दौली: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवकखुद को आग लगाकर कार्यालय परिसर में घुस गया. आनन-फानन में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आग बुझाया और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जमीन विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग

पूरा मामला पुश्तैनी मकान के बंटवारे से जुड़ा है. पीड़ितनियाज और उसका पूरा परिवार उसी मकान में रहता है, जिसके बंटवारे को लेकर युवक और उसके पट्टीदारों में कई बार विवाद भी हो चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास के लिए नियाज का चयन किया गया और इसमें वह अपना मकान बनवाना चाह रहा था, लेकिन पट्टीदार के लोग उसका निर्माण नहीं होने दे रहे.विरोध करने पर मारपीट भी करते थे. इसे लेकर नियाज और उसकी मां कई बार अलीनगर थाने पर शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इससे नाराज होकर नियाज अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मां को एसपी चंदौली के पास भेजकर खुद को आग लगा लिया. वहीं इस पूरे मामले मेंएसपी चन्दौली का कहना है कि युवक ने यह घटना ध्यानाकर्षण के लिए किया है. पीड़ित मां और परिवार वाले को अलीनगर थाने पर बुलाया गया है. उनसे बातचीत कर मामले का हल निकाला जाएगा.

undefined

चन्दौली: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवकखुद को आग लगाकर कार्यालय परिसर में घुस गया. आनन-फानन में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आग बुझाया और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जमीन विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग

पूरा मामला पुश्तैनी मकान के बंटवारे से जुड़ा है. पीड़ितनियाज और उसका पूरा परिवार उसी मकान में रहता है, जिसके बंटवारे को लेकर युवक और उसके पट्टीदारों में कई बार विवाद भी हो चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास के लिए नियाज का चयन किया गया और इसमें वह अपना मकान बनवाना चाह रहा था, लेकिन पट्टीदार के लोग उसका निर्माण नहीं होने दे रहे.विरोध करने पर मारपीट भी करते थे. इसे लेकर नियाज और उसकी मां कई बार अलीनगर थाने पर शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इससे नाराज होकर नियाज अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मां को एसपी चंदौली के पास भेजकर खुद को आग लगा लिया. वहीं इस पूरे मामले मेंएसपी चन्दौली का कहना है कि युवक ने यह घटना ध्यानाकर्षण के लिए किया है. पीड़ित मां और परिवार वाले को अलीनगर थाने पर बुलाया गया है. उनसे बातचीत कर मामले का हल निकाला जाएगा.

undefined
Feed send by ftp_03 file
Up_CDI_KAMALESH_YUVK NE LAGAI AAG

चन्दौली - पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक ने खुद को आग लगाकर कार्यालय परिसर में घुस गया. आननफानन में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आग बुझाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


वीओ - दरअसल पूरा मामला पुश्तैनी मकान के बंटवारे से जुड़ा. पीड़ित   नियाज और उसका पूरा परिवार उसी मकान में रहते है. जिसमें बटवारे को लेकर युवक और उसके पट्टीदारों से कई बार विवाद भी हो चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास के लिए नियाज का चयन किया गया.और नियाज इसमें अपना मकान बनवाना चाह जा रहा था. लेकिन पट्टीदार के लोग उसका निर्माण नहीं होने दे रहे है. विरोध करने पर मारपीट भी करते थे. जिसे लेकर नियाज और उसकी मां कई बार अलीनगर थाने पर शिकायत भी कर चुके थे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिससे नाराज होकर नियाज अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा. और मां को एसपी चंदौली के पास भेज प्रतीकात्मक विरोध में खुद को आग लगा लिया. बातचीत के दौरान अपना दुःख बताते हुए नियाज की मां कैमरे पर ही रोने लगी. 

बाइट - फैतून निशा (मां)

वीओ 2 - वहीं इस पूरे मामले पर एसपी चन्दौली का कहना युवक ने ये घटना ध्यानाकर्षण के लिए किया है. पीड़ित मां और परिवार वाले अलीनगर थाने पर बुलाया गया. उनसे बातचीत कर मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बाइट - संतोष सिंह (एसपी चन्दौली)

एफवीओ - बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मामले का हल निकालने में जुटी है. लेकिन इस पूरे मामले में अलीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली  एक बार सवालों के घेरे में है. जब पीड़ित बार बार थाने पर न्याय की गुहार लगा रहा था तो पुलिस ने समय रहते मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई क्यों नहीं कि ? क्या इस तरह की घटना के इंतेजार में थी अलीनगर पुलिस ? और सबसे बड़ा सवाल इस घटना का जिम्मेदार कौन ?

Kamalesh giri
Chandauli
7080902460
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.