चंदौली: जिले में एक व्यक्ति ने भीख मांगने के लिए ट्रेन के नीचे रखकर अपने हाथ काट लिए. इसके बाद गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायल व्यक्ति मालदा पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है. जिला अस्पताल प्रशासन ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
15 मार्च को जिला अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा में एक व्यक्ति गंभीर हालत में स्वास्थ्य कर्मियों को दिखा. उसके बाएं हाथ में गहरा घाव था और उसकी कलाई कट के शरीर से अलग हो गई थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी जानकारी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दी. उस पर सीएमएस के आदेश पर तत्काल उसको मरहम पट्टी कर एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया.
मालदा का रहने वाला है संजीत पाल
घायल व्यक्ति ने अपना नाम संजीत पाल बताया और मालदा पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पीड़ित कुछ दिन पूर्व ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचा था. किसी के कहने पर उसने रेलवे ट्रैक पर अपना हाथ रखकर गुजर रही ट्रेन से कटवा लिया था, ताकि उसको भीख मांगने में आसानी हो और लोग रहम कर उसे भीख दे दें.
महिला ने दी थी हाथ कटवाने की सलाह
पीड़ित की मानें तो पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. उसने बताया कि पंडित दीनदयाल स्टेशन पर उसको किसी महिला ने कहा कि अपना हाथ काट लो तो आसानी से भीख मिल जाएगी. यह बात उसके दिमाग में बस गई. इसलिए उसने ट्रेन के नीचे अपना हाथ रखकर कटवा लिया.
परिजनों को दी गई सूचना
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. भूपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घायल व्यक्ति संजीव पाल जिसको 15 मार्च को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. उसने एक मोबाइल नंबर बताया जो उसकी बहन का है. उनको इस मामले की सूचना दे दी गई है.