चन्दौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय रविवार को चन्दौली दौरे पर थे. यहां उन्होंने सैयदराजा महोत्सव में शिरकत की. हालांकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम रद्द हो गया. इससे लोगों में निराशा देखने को मिली. इस दौरान ट्रंप के दौरे को लेकर उठ रहे सवालों पर महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
पीएम की अगुवाई में बढ़ा है देश का सम्मान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्रम्प के आगमन से अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विश्व में जिस तरह से भारत का सम्मान बढ़ा है, उसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही है.
मेहमान का स्वागत हमारा फर्ज है
डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी के दौरान मोदी जी का शानदार स्वागत किया था. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनाता है कि उनका स्वागत अच्छे से करें. पीएम मोदी की विदेश नीति की वजह से पूरी दुनिया भारत को सम्मान दे रही है. इससे कांग्रेस को दिक्कत हो रही है.
यह भी पढ़ें- अभेद है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सुरक्षा किला, जानें पूरा प्लान
सिर्फ भारत के दौरे पर आएंगे ट्रंप
ये वही कांग्रेस है जो कभी अमेरिका के राष्ट्रपति का पलकें बिछाएं इंतजार किया करती थी, लेकिन आज अमेरिका के राष्ट्रपति का यहां आना उन्हें खटक रहा है. कांग्रेस और देशवासियों को इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति सिर्फ भारत के दौरे पर आ रहे हैं और यहां से वो सीधे अमेरिका वापस जाएंगे, यह अपने आप में बड़ी बात है.
यूपी में कांग्रेस को नहीं मिलेगी सफलता
यूपी कांग्रेस में छिड़ी हुई अंदरूनी कलह पर प्रतिक्रिया देते हुए महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जमीन से डिस्कनेक्टेड पार्टी हो चुकी है. अब प्रियंका गांधी कितनी भी कोशिश कर लें 2022 तो क्या 2027 और 2032 में भी कांग्रेस को सफलता नहीं मिलेगी.