ETV Bharat / state

चंदौली: कोरोना से निपटने के लिए महेंद्र नाथ पांडेय ने दिया फंड - chandauli news

चंदौली जिले में सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए अपने सांसद निधि से 15 लाख की धनराशि अवमुक्त किए जाने के आदेश दिए हैं. चंदौली के साथ आसपास के अन्य तीन जिलों को भी 10-10 लाख रुपये दिए जाने के आदेश दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:49 AM IST

चंदौली: कोरोनावायरस से लड़ाई में सरकार के बाद अब जनप्रतिनिधि भी मैदान में उतर गए हैं. केंद्रीय मंत्री और जिले से सांसद डॉ महेंद्र पांडेय जिले के अलावा आसपास के अन्य 3 जिलों के लिए कोरोना के इलाज व रोकथाम के लिए अपने सांसद निधि से धन अवमुक्त किए जाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल कोरोनावायरस देश के लिए बड़ी महामारी बन चुका है. जिसकी गंभीरता को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अब लड़ाई लड़ने में जुट गए हैं. इसी क्रम में चन्दौली से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सीडीओ को पत्र भेजकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त रखने एवं आवश्यक सामग्री सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाओं की आपूर्ति के लिए एस्टीमेट मांगा. इसके अनुरूप 15 लाख रुपये की धनराशि सांसद निधि से अवमुक्त किये जाने के निर्देश दिए हैं.

मोदी सरकार में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिला प्रशासन को भी 10 लाख रुपये दिए जाने के बाबत निर्देश दिए हैं. जिसका आंशिक हिस्सा चन्दौली संसदीय सीट का क्षेत्र है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जिला प्रशासन को भी कोरोना के रोकथाम व उपचार के लिए 10 लाख रुपये अवमुक्त किए जाने की संस्तुति की है. साथ ही जिले से सटे अपने गृह जनपद गाजीपुर जिला प्रशासन को भी कोरोना के रोकथाम के लिए महेंद्र पांडेय ने 10 लाख रुपये अवमुक्त किये है.

चंदौली: कोरोनावायरस से लड़ाई में सरकार के बाद अब जनप्रतिनिधि भी मैदान में उतर गए हैं. केंद्रीय मंत्री और जिले से सांसद डॉ महेंद्र पांडेय जिले के अलावा आसपास के अन्य 3 जिलों के लिए कोरोना के इलाज व रोकथाम के लिए अपने सांसद निधि से धन अवमुक्त किए जाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल कोरोनावायरस देश के लिए बड़ी महामारी बन चुका है. जिसकी गंभीरता को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अब लड़ाई लड़ने में जुट गए हैं. इसी क्रम में चन्दौली से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सीडीओ को पत्र भेजकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त रखने एवं आवश्यक सामग्री सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाओं की आपूर्ति के लिए एस्टीमेट मांगा. इसके अनुरूप 15 लाख रुपये की धनराशि सांसद निधि से अवमुक्त किये जाने के निर्देश दिए हैं.

मोदी सरकार में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिला प्रशासन को भी 10 लाख रुपये दिए जाने के बाबत निर्देश दिए हैं. जिसका आंशिक हिस्सा चन्दौली संसदीय सीट का क्षेत्र है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जिला प्रशासन को भी कोरोना के रोकथाम व उपचार के लिए 10 लाख रुपये अवमुक्त किए जाने की संस्तुति की है. साथ ही जिले से सटे अपने गृह जनपद गाजीपुर जिला प्रशासन को भी कोरोना के रोकथाम के लिए महेंद्र पांडेय ने 10 लाख रुपये अवमुक्त किये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.