चन्दौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित पितपुर इलाके में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि दोनों का शव पेड़ से लटकता मिला. साथ ही घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल चकिया कोतवाली क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले थे. जिनका पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करना चाह रहे थे लेकिन एक ही गांव व अंतरजातीय होने की वजह से उनके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे. इस बीच युवक की शादी मिर्जापुर में तय कर दी गई. जिससे निराश होकर प्रेमी युगल ने पितपुर गांव स्थित वन क्षेत्र में जाकर पेड़ के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें: यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1778 संक्रमित, 26 की मौत
वहीं प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद सीओ चकिया व एसएचओ चकिया फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि घटनास्थल या दोनों के घर से अबतक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.