चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के बीच पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने शराब की दुकान का गेट तोड़कर लाखों रुपये की शराब की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दुकान मालिक की तहरीर पर अलीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि घटना के वक्त पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. जो पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है.
वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे शराबियों की करतूत है. जिन्होंने नशे की लत की वजह से इस घटना को अंजाम दिया.