चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव स्थित शराब की दुकान पर शक्रवारी की दोपहर महिलाओं व ग्रामीण युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. लोगों ने दुकान पर रखी अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलों को निकाल कर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही लकड़ी की बल्ली रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. एएसपी सदर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया.
ग्रामीण आजाद कुमार ने बताया कि अलीनगर स्थित शराब की दुकान काफी सेंसेटिव है. यहां गांव की आबादी से सटे होने की वजह से भारी भीड़ जमा होती है. मामूली विवाद में यहां आए दिन मारपीट से लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है. एक सप्ताह पूर्व भी शराब पीने के बाद मात्र 14 रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही यहां से शराब की दुकान हटाए जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन दुकान संचालक ने इसे अमल में नहीं लाया. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने दुकान पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा.
इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीण युवाओं ने भी दुकान में रखी शराब की बोतलें सड़क पर पटककर फोड़ डाली. ग्रामीण आजाद ने बताया कि पिछले 6 महीने में शराब के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इससे पूर्व भी कई घटनाएं होती रही हैं. जिसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त था. खासकर महिलाओं में इसका तीव्र विरोध हो गया था. जिसके फलस्वरूप महिलाएं आपस में रणनीति बनाकर शुक्रवार की दोपहर सरकारी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान पर पहुंची. जहां इसे गांव से दूर हटाने की मांग करते हुए आंदोलन करने लगी.
इस संबंध में एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अलीनगर के पटपरा में देशी व विदेशी मदिरा की दुकान पर महिला, पुरुषों व बच्चे पहुंचकर शराब की दुकान पर बैठे सेल्समैन से मारपीट की. साथ ही शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ किया. सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. मामले की जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Murder in Banda: पति ने अपने दो बच्चों के सामने पत्नी की हत्या की