ETV Bharat / state

धान खरीद सत्यापन को लेकर लेखपाल और किसानों में मारपीट - चंदौली में धान का सत्यापन

चंदौली में धान खरीद सत्यापन (Paddy purchase verification in chandauli) को लेकर किसान और लेखपाल के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:04 PM IST

चंदौली: चकिया तहसील परिसर में सोमवार को धान खरीद सत्यापन (Paddy purchase verification in chandauli) कराने पहुंचे किसान की लेखपाल तौफिक से मारपीट हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दोनों पक्षों के बीच-बचाव करते हुए किसान को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आक्रोशित लेखपालों ने किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में डटे रहे.

दरअसल चकिया तहसील क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी किसान रविंद्र नारायण सिंह धान खरीद का सत्यापन कराने के लिए पिछले कई दिनों से तहसील परिसर का चक्कर काट रहे थे. सोमवार की दोपहर कंप्यूटर कक्ष में सत्यापन कराने पहुंचे थे. जहां क्षेत्र की एक महिला लेखपाल से सत्यापन कराने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी दौरान लेखपाल तौफिक दोनों के बीच-बचाव करने लगे. मामला शांत होने के बजाय बढ़ गया और हाथापाई पर आ गया.

लेखपाल के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही तहसील परिसर में मौजूद लेखपाल हल्ला मचाते हुए कंप्यूटर कक्ष पहुंच गए. इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही तहसीलदार विकासधर दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बचाव कर शान्त कराया. साथ ही चकिया पुलिस को मामले की सूचना दी.

वहीं, सूचना के बाद प्रभारी कोतवाल जय सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल पहुंचे. जहां से किसान को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए. प्रभारी कोतवाल जय सिंह ने बताया कि किसान धान का सत्यापन कराने के लिए चकिया तहसील गया था. सत्यापन कराने को लेकर उसकी एक महिला लेखपाल से कहासुनी हो गई. मामला को शांत कराने के लिए लेखपाल तौफिक बीच-बचाव किया, लेकिन मामला बढ़ गया और किसान व लेखपाल के बीच मारपीट हो गई. फिलहाल, पीड़ित लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चंदौली में लेखपाल ने जीवित को कर दिया मृत घोषित, पीड़ित ने डीएम से जिंदा करने की लगाई गुहार

चंदौली: चकिया तहसील परिसर में सोमवार को धान खरीद सत्यापन (Paddy purchase verification in chandauli) कराने पहुंचे किसान की लेखपाल तौफिक से मारपीट हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दोनों पक्षों के बीच-बचाव करते हुए किसान को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आक्रोशित लेखपालों ने किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में डटे रहे.

दरअसल चकिया तहसील क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी किसान रविंद्र नारायण सिंह धान खरीद का सत्यापन कराने के लिए पिछले कई दिनों से तहसील परिसर का चक्कर काट रहे थे. सोमवार की दोपहर कंप्यूटर कक्ष में सत्यापन कराने पहुंचे थे. जहां क्षेत्र की एक महिला लेखपाल से सत्यापन कराने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी दौरान लेखपाल तौफिक दोनों के बीच-बचाव करने लगे. मामला शांत होने के बजाय बढ़ गया और हाथापाई पर आ गया.

लेखपाल के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही तहसील परिसर में मौजूद लेखपाल हल्ला मचाते हुए कंप्यूटर कक्ष पहुंच गए. इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही तहसीलदार विकासधर दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बचाव कर शान्त कराया. साथ ही चकिया पुलिस को मामले की सूचना दी.

वहीं, सूचना के बाद प्रभारी कोतवाल जय सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल पहुंचे. जहां से किसान को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए. प्रभारी कोतवाल जय सिंह ने बताया कि किसान धान का सत्यापन कराने के लिए चकिया तहसील गया था. सत्यापन कराने को लेकर उसकी एक महिला लेखपाल से कहासुनी हो गई. मामला को शांत कराने के लिए लेखपाल तौफिक बीच-बचाव किया, लेकिन मामला बढ़ गया और किसान व लेखपाल के बीच मारपीट हो गई. फिलहाल, पीड़ित लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चंदौली में लेखपाल ने जीवित को कर दिया मृत घोषित, पीड़ित ने डीएम से जिंदा करने की लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.