ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने योगी को दी चुनौती, कहा- ज्ञान है तो सनातन धर्म पर कर लें बहस

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सनाधन धर्म पर बहस करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि योगी तीन दिन के हैं, उन्हें सनातन धर्म के बारे में क्या ज्ञान है. उन्हें ज्ञान है तो वे विधानसभा में मुझसे सनातन धर्म और हिन्दू धर्म के बारे में बहस क्यों नहीं कर लेते.

ram govind chaudhri challenged yogi
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम योगी को दी चुनौती.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:28 PM IST

चंदौली : नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का हिंदुत्व के मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनोती देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म और सनातन धर्म पर योगी से बहस करने को तैयार हूं. योगी आदित्यनाथ के 'राम भक्तों पर गोली चलाने वाले अब राम-राम बोलने लगे' के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सनातन धर्म के बारे में योगी कुछ नहीं जानते. चन्दौली में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए नेता प्रतिपक्ष ने भाजपाइयों को नकली हिन्दू तक करार दे डाला.

नेता प्रतिपक्ष की सीएम योगी की चुनौती.

राम मंदिर के लिए देंगे चंदा
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और विहिप की तरफ से राम मंदिर के लिए चंदा मांगे जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है. राम मंदिर निर्माण के नाम पर खरबों रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं. बीजेपी राजनीति कर रही है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि राम मंदिर के लिए कोई चंदा मांगने आएगा तो वह जरूर देंगे. हम राम विरोधी नहीं, बीजेपी विरोधी हैं.

खुद को बताया असली हिन्दू
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम सबके हैं. राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं, लेकिन इन्होंने राम को पेटेंट कर लिया है. उन्होंने नए कृषि कानून पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राम का सौदा करने वाले इंसान की कीमत क्या जानें. जो धान हमारा खरीद न सके, वह किसान की कीमत क्या जानें. उन्होंने खुद को असली हिंदू बताते हुए कहा कि असली हिन्दू हम हैं और नकली हिन्दू भाजपाई हैं. सपा के लिए राम इष्ट देव हैं, जबकि भाजपा के लिए राम वोट देव हैं.

'सीएम योगी को दी बहस की चुनौती'
सीएम योगी के राम भक्तों पर गोली चलाए जाने वाले प्रश्न पर रामगोविंद चौधरी भड़क गए. उन्होंने योगी को सदन में बहस करने की चुनौती तक दे डाली. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर बहस के लिए हम तैयार हैं. सनातन धर्म के बारे में योगी क्या जानेंगे. हमने गोली राम भक्तों पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र के हत्यारों और अराजक तत्वों पर चलाई गई थी. राम भक्त ऐसा काम नहींं कर सकते. बाबरी मस्जिद को गिरा कर लोकतंत्र की हत्या की गई थी.

सपा सरकार के कार्यों का किया बखान
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी मुलायम और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में हिन्दू धर्म के लिए किए गए कार्यों का बखान करते हुए उसे ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में संस्कृत विद्यालय को एडेड किया गया. मथुरा परिपथ का निर्माण कराया गया. सभी धर्मस्थलों के लिए बेहतर सड़क का निर्माण कराया गया. साथ ही मानसरोवर यात्रा के लिए नि:शुल्क योजनाएं चलाई गईं.

चंदौली : नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का हिंदुत्व के मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनोती देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म और सनातन धर्म पर योगी से बहस करने को तैयार हूं. योगी आदित्यनाथ के 'राम भक्तों पर गोली चलाने वाले अब राम-राम बोलने लगे' के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सनातन धर्म के बारे में योगी कुछ नहीं जानते. चन्दौली में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए नेता प्रतिपक्ष ने भाजपाइयों को नकली हिन्दू तक करार दे डाला.

नेता प्रतिपक्ष की सीएम योगी की चुनौती.

राम मंदिर के लिए देंगे चंदा
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और विहिप की तरफ से राम मंदिर के लिए चंदा मांगे जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है. राम मंदिर निर्माण के नाम पर खरबों रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं. बीजेपी राजनीति कर रही है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि राम मंदिर के लिए कोई चंदा मांगने आएगा तो वह जरूर देंगे. हम राम विरोधी नहीं, बीजेपी विरोधी हैं.

खुद को बताया असली हिन्दू
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम सबके हैं. राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं, लेकिन इन्होंने राम को पेटेंट कर लिया है. उन्होंने नए कृषि कानून पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राम का सौदा करने वाले इंसान की कीमत क्या जानें. जो धान हमारा खरीद न सके, वह किसान की कीमत क्या जानें. उन्होंने खुद को असली हिंदू बताते हुए कहा कि असली हिन्दू हम हैं और नकली हिन्दू भाजपाई हैं. सपा के लिए राम इष्ट देव हैं, जबकि भाजपा के लिए राम वोट देव हैं.

'सीएम योगी को दी बहस की चुनौती'
सीएम योगी के राम भक्तों पर गोली चलाए जाने वाले प्रश्न पर रामगोविंद चौधरी भड़क गए. उन्होंने योगी को सदन में बहस करने की चुनौती तक दे डाली. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर बहस के लिए हम तैयार हैं. सनातन धर्म के बारे में योगी क्या जानेंगे. हमने गोली राम भक्तों पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र के हत्यारों और अराजक तत्वों पर चलाई गई थी. राम भक्त ऐसा काम नहींं कर सकते. बाबरी मस्जिद को गिरा कर लोकतंत्र की हत्या की गई थी.

सपा सरकार के कार्यों का किया बखान
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी मुलायम और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में हिन्दू धर्म के लिए किए गए कार्यों का बखान करते हुए उसे ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में संस्कृत विद्यालय को एडेड किया गया. मथुरा परिपथ का निर्माण कराया गया. सभी धर्मस्थलों के लिए बेहतर सड़क का निर्माण कराया गया. साथ ही मानसरोवर यात्रा के लिए नि:शुल्क योजनाएं चलाई गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.