चंदौली: मुगलसराय स्थित सनबीम स्कूल में रविवार को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं की मौजूदगी में करियर फेयर 'लक्ष्य' का आयोजन किया गया. इसमें देश के नामी विशेषज्ञों ने करियर चयन, विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद संभावनाओं, कोर्स के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान कर उनका मार्गदर्शन किया.
करियर व उच्च शिक्षा से जुड़े अवसरों की दी जानकारी
करियर फेयर में देश भर के 34 विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई. चन्दौली और वाराणसी परिक्षेत्र से जुड़े विद्यालयों के कक्षा 8 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्रों को कॅरियर व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों से जुड़ी जानकारी दी.
34 यूनिवर्सिटी रहीं शामिल
कैरियर फेयर में चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, एमीटी विश्वविद्यालय, एरेना मल्टीमीडिया, बेनेट विश्वविद्यालय, बीएमएल मुन्जाल विश्वविद्यालय, चण्डीगढ ग्रुप्स ऑफ कॉलेज, कॉमर्स क्लासेस, डीआईटी, गनपत यूनिवर्सिटी, ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ग्रॉफिक इरा, आईसीई, इण्डियन इन्स्टीच्यूट ऑफ आर्ट एण्ड डिजाईन, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, एलबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, महिन्द्र यूनिवर्सिटी, मंगलम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, मोदी यूनिवर्सिटी, ओपी जिन्दल यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, क्वांटम यूनिवर्सिटी, आरआईएमटी, सनबीम वरुणा और रुड़की इंस्टीट्यूट जैसी देश की ख्याति प्राप्त संस्थाओं ने भाग लिया.
छात्रों के हित में है करियर फेयर
विशेषज्ञों ने कहा कि 12 वीं के बाद विषय और स्ट्रीम चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में होते हैं. इस लिहाज से करियर फेयर 'लक्ष्य' का आयोजन छात्रों को नई दिशा दे सकता है. सनबीम विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानोडिया ने कहा कि आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. ऐसे में रोजगार और उससे जुड़ी शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी तेजी से बदलाव हुए हैं. इन बदलावों से परिचित होकर ही हम बदलते दौर की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकते हैं.
करियर फेयर 'लक्ष्य' में 34 यूनिवर्सिटी ने लिया भाग, विशेषज्ञों ने छात्रों को किया गाइड - सनबीम स्कूल में करियर फेयर लक्ष्य का आयोजन
12 वीं कक्षा के बाद विषय और स्ट्रीम चयन को लेकर उत्पन्न होने वाली असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए चंदौली में करियर फेयर 'लक्ष्य' का आयोजन किया गया. इस करियर फेयर में छात्रों को गाइड करने के लिए देश भर के 34 विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं ने भाग लिया.
चंदौली: मुगलसराय स्थित सनबीम स्कूल में रविवार को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं की मौजूदगी में करियर फेयर 'लक्ष्य' का आयोजन किया गया. इसमें देश के नामी विशेषज्ञों ने करियर चयन, विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद संभावनाओं, कोर्स के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान कर उनका मार्गदर्शन किया.
करियर व उच्च शिक्षा से जुड़े अवसरों की दी जानकारी
करियर फेयर में देश भर के 34 विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई. चन्दौली और वाराणसी परिक्षेत्र से जुड़े विद्यालयों के कक्षा 8 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्रों को कॅरियर व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों से जुड़ी जानकारी दी.
34 यूनिवर्सिटी रहीं शामिल
कैरियर फेयर में चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, एमीटी विश्वविद्यालय, एरेना मल्टीमीडिया, बेनेट विश्वविद्यालय, बीएमएल मुन्जाल विश्वविद्यालय, चण्डीगढ ग्रुप्स ऑफ कॉलेज, कॉमर्स क्लासेस, डीआईटी, गनपत यूनिवर्सिटी, ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ग्रॉफिक इरा, आईसीई, इण्डियन इन्स्टीच्यूट ऑफ आर्ट एण्ड डिजाईन, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, एलबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, महिन्द्र यूनिवर्सिटी, मंगलम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, मोदी यूनिवर्सिटी, ओपी जिन्दल यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, क्वांटम यूनिवर्सिटी, आरआईएमटी, सनबीम वरुणा और रुड़की इंस्टीट्यूट जैसी देश की ख्याति प्राप्त संस्थाओं ने भाग लिया.
छात्रों के हित में है करियर फेयर
विशेषज्ञों ने कहा कि 12 वीं के बाद विषय और स्ट्रीम चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में होते हैं. इस लिहाज से करियर फेयर 'लक्ष्य' का आयोजन छात्रों को नई दिशा दे सकता है. सनबीम विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानोडिया ने कहा कि आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. ऐसे में रोजगार और उससे जुड़ी शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी तेजी से बदलाव हुए हैं. इन बदलावों से परिचित होकर ही हम बदलते दौर की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकते हैं.