ETV Bharat / state

चंदौली: कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए बना एल-2 अस्पताल

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए कोविड-19 एल-2 अस्पताल की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया को एल-2 अस्पताल में तब्दील किया गया है.

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:51 AM IST

etv bharat
जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया को बनाया गया एल-2 अस्पताल.

चंदौली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों को एल-2 अस्पताल की सुविधा मिलेगी.


जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी तक जिले में केवल एल-1 अस्पताल की ही सुविधा मौजूद है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन कोरोना के गंभीर मरीजों को एल-2 अस्पताल की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

कोविड- 19 एल-2 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर में तीन तरह के लक्षण पाए जाने मरीजों को भर्ती किया जाएगा. पहली कैटेगरी में 10 वर्ष से कम उम्र के मरीजों को, दूसरी कैटेगरी में 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों को, जबकि तीसरी कैटेगरी में सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों को भर्ती किया जाता है. संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पताल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने बताया कि जिले का पहला एल -2 अस्पताल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया को बनाया गया है, जहां 45 बेड की सुविधा होगी. इसमें वेंटिलेटर की सुविधा बेड पर ही मौजूद रहेगी. जिले में अब तक कोरोना के 1365 मामले सामने आ चुके हैं और 267 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वस्थ होने के बाद अब तक कोरोना के कुल 966 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

चंदौली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों को एल-2 अस्पताल की सुविधा मिलेगी.


जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी तक जिले में केवल एल-1 अस्पताल की ही सुविधा मौजूद है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन कोरोना के गंभीर मरीजों को एल-2 अस्पताल की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

कोविड- 19 एल-2 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर में तीन तरह के लक्षण पाए जाने मरीजों को भर्ती किया जाएगा. पहली कैटेगरी में 10 वर्ष से कम उम्र के मरीजों को, दूसरी कैटेगरी में 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों को, जबकि तीसरी कैटेगरी में सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों को भर्ती किया जाता है. संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पताल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने बताया कि जिले का पहला एल -2 अस्पताल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया को बनाया गया है, जहां 45 बेड की सुविधा होगी. इसमें वेंटिलेटर की सुविधा बेड पर ही मौजूद रहेगी. जिले में अब तक कोरोना के 1365 मामले सामने आ चुके हैं और 267 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वस्थ होने के बाद अब तक कोरोना के कुल 966 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.