ETV Bharat / state

छुट्टी के दिन लू भरी गर्मी के बीच काम करते दिखे जॉइंट मजिस्ट्रेट - छुट्टी के दिन गर्मी में काम करते दिखे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी सकलडीहा एसडीएम लू भरी गर्मी में लोगों के मसले का निस्तारण करते दिखे. वहीं लोग भी अचंभित थे कि बिना तहसील का चक्कर लगाये उनका काम आसानी से हो गया.

Joint magistrate prem prakash meena
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:48 AM IST

चंदौली: अक्सर देखा जाता है कि बड़े अधिकारी अपने एसी रूम पर ही बैठकर कामों का निस्तारण करते हैं. छुट्टियों में तो ऐसे बहुत कम अधिकारी मिलेंगे, जो लू भरी गर्मी में बीच सड़क पर आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करें. पर सकलडीहा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा (आईएएस अधिकारी), कुछ अलग ही अंदाज में रविवार को लोगों की समस्याओं का निस्तारण करते दिखे.

9 गांवों का किया भ्रमण

रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने तहसील क्षेत्र के 9 गांवों में भ्रमण कर 12 मामलों का मौके पर निस्तारण किया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस समस्या के लिये वे तहसील का चक्कर काटते हैं और आज इतनी आसानी से उनको न्याय मिल गया, वह भी घर बैठे. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस पहल की लोगों ने जमकर सराहना की.

12 लोगों की समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

रविवार को अवकाश होने के बाद भी चिलचिलाती धूप में ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा गांव-गांव, गली-गली और खेतों के रास्ते पहुंचकर लोगों को न्याय दिलाने में जुटे थे. इस दौरान तहसील क्षेत्र के असवरिया, भदाहूं, गिरेहुं, खोर, जमुनीपुर, बसगांवा, सकरारी और सकलडीहा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर दोनों पक्षों की फरियाद सुनकर 12 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर न्याय दिलाया.

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार गांव के गरीबों को न्याय पाने के लिये तहसील और थानों का चक्कर लगाना न पडे़, इसलिये फरियादियों के गांव पहुंचकर उन्हें न्याय दिलाने की पहल शुरू की गई है.

चंदौली: अक्सर देखा जाता है कि बड़े अधिकारी अपने एसी रूम पर ही बैठकर कामों का निस्तारण करते हैं. छुट्टियों में तो ऐसे बहुत कम अधिकारी मिलेंगे, जो लू भरी गर्मी में बीच सड़क पर आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करें. पर सकलडीहा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा (आईएएस अधिकारी), कुछ अलग ही अंदाज में रविवार को लोगों की समस्याओं का निस्तारण करते दिखे.

9 गांवों का किया भ्रमण

रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने तहसील क्षेत्र के 9 गांवों में भ्रमण कर 12 मामलों का मौके पर निस्तारण किया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस समस्या के लिये वे तहसील का चक्कर काटते हैं और आज इतनी आसानी से उनको न्याय मिल गया, वह भी घर बैठे. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस पहल की लोगों ने जमकर सराहना की.

12 लोगों की समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

रविवार को अवकाश होने के बाद भी चिलचिलाती धूप में ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा गांव-गांव, गली-गली और खेतों के रास्ते पहुंचकर लोगों को न्याय दिलाने में जुटे थे. इस दौरान तहसील क्षेत्र के असवरिया, भदाहूं, गिरेहुं, खोर, जमुनीपुर, बसगांवा, सकरारी और सकलडीहा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर दोनों पक्षों की फरियाद सुनकर 12 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर न्याय दिलाया.

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार गांव के गरीबों को न्याय पाने के लिये तहसील और थानों का चक्कर लगाना न पडे़, इसलिये फरियादियों के गांव पहुंचकर उन्हें न्याय दिलाने की पहल शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.