चन्दौली: जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर गांव में 28 मार्च को होली के दिन हुई मारपीट में घायल नंदू (62) की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार के लोगों ने शव थाने में रखकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर परिजनों को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें: चंदौली: सिगरेट ले आने से किया मना, दोस्त ने गला काटकर की हत्या
यह है पूरा मामला
बलारपुर गांव में नंदू और किशोरी के बीच होली के दिन किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. नंदू की पत्नी कृष्णावती ने आरोप लगाया कि उनके पति को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. घायल नंदू का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था. रविवार को इलाज के दौरान नंदू की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को थाने में रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर पुलिस ने आरोपी सर्वजीत और बिट्टू उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिजन शांत हुए. वहीं इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की होती, तो शायद ऐसी घटना नहीं होती. घटना के बाद से गांव के दो पक्षों के बीच तनाव बना है.