ETV Bharat / state

नवागत आईजी एसके भगत पहुंचे चंदौली, कहा- अपराध और अपराधियों पर हो प्रभावी कार्रवाई - आईजी एसके भगत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नवागत आईजी एसके भगत पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम और एसपी के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Ig sk bhagat
आईजी एसके भगत.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:41 PM IST

चंदौली: नवागत आईजी वाराणसी एसके भगत चंदौली पहुंचे. यहां उन्होंंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. साथ ही चुनाव के दौरान लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए.

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का हो पालन
आईजी ने सभी को निर्वाचन आयोग, शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन किए जाने की बात कही. साथ ही अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने की भी बात कही.

हिस्ट्रीशीटर पर रखें नजर
आईजी ने कहा कि इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-10 अपराधी और जिलाबदर अपराधियों पर निगरानी रखी जाए. उन्होंने वांछितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने के साथ ही ऐसे लोग जो चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न कर सकते हैं के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी का लाइसेंसी शस्त्र अवश्य जमा करा लें.

पुलिस की छवि सुधारने को लेकर दिए टिप्स
आईजी ने जिले में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए. मतदान को निष्पक्ष, सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में कराए जाने के साथ ही जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.

पढ़ें: कोरोना विस्फोट के बाद डीएम ने की बैठक, रोकथाम को बनाई रणनीति

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रखें नजर
आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत ने कहा कि जिले के जो भी संवेदनशील मतदान केंद्र के गांव, मजरे हैं, उनका लगातार सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण और फ्लैग मार्च करते रहें. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए.

चंदौली: नवागत आईजी वाराणसी एसके भगत चंदौली पहुंचे. यहां उन्होंंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. साथ ही चुनाव के दौरान लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए.

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का हो पालन
आईजी ने सभी को निर्वाचन आयोग, शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन किए जाने की बात कही. साथ ही अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने की भी बात कही.

हिस्ट्रीशीटर पर रखें नजर
आईजी ने कहा कि इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-10 अपराधी और जिलाबदर अपराधियों पर निगरानी रखी जाए. उन्होंने वांछितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने के साथ ही ऐसे लोग जो चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न कर सकते हैं के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी का लाइसेंसी शस्त्र अवश्य जमा करा लें.

पुलिस की छवि सुधारने को लेकर दिए टिप्स
आईजी ने जिले में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए. मतदान को निष्पक्ष, सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में कराए जाने के साथ ही जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.

पढ़ें: कोरोना विस्फोट के बाद डीएम ने की बैठक, रोकथाम को बनाई रणनीति

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रखें नजर
आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत ने कहा कि जिले के जो भी संवेदनशील मतदान केंद्र के गांव, मजरे हैं, उनका लगातार सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण और फ्लैग मार्च करते रहें. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.