चंदौली: धानापुर थाना क्षेत्र के खरहनिया पहाड़पुर गांव में कच्चे मकान (house) में सो रहे दो चचेरे भाई गुरुवार तड़के दीवार (WALL) गिरने से दब गए. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहाड़पुर गांव के रहने वाले 16 वर्षीय पवन बिंद और 16 वर्षीय प्रह्लाद चचेरे भाई थे. दोनों रोज की तरह सोए हुए थे. बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर पड़ा. दोनों भाई उसमें दब गए. आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और मलबे में दबे दोनों भाइयों को बाहर निकाला. तब तक पवन की मौत हो चुकी थी, जबकि प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल था.
प्रह्लाद को मुगलसराय स्थित एक निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पखवारा पूर्व में लगातर बारिश के चलते एक दर्जन से ज्यादा कच्चे मकानों के गिरने के मामले सामने आए थे. इसमें दबकर 4 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि जरखोर गांव में मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन घटनाओं ने सरकार के हर गरीब के घर योजना की हवा निकाल दी.
इसे भी पढ़ें- यूपी के मुरादाबाद में दीवार गिरने से दो बच्चों समेत चार लोग घायल