चंदौली: पुलिस के तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद बदमाश बेखौफ हैं. ताजा मामला मुख्यालय स्थित एक होटल में देखने को मिला. जहां शराब पीने से मना करने पर युवकों ने होटल कर्मियों से न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई की बजाय लीपापोती में जुटी है. वहीं, युवकों के तांडव की पूरी तश्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शराब पीने से मना करने पर मचाया तांडव
दरअसल, पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव की है. सोमवार देर शाम दो युवक एनएच-2 स्थित होटल तंदूरी हट पहुंचे. यहां अंदर बैठकर शराब पीने लगे. जब होटल मैनेजर ने दोनों युवकों को शराब पीने से मना किया तो युवक स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए चले गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद दोबारा दोनों युवक पूरी तैयारी के साथ अपने अन्य साथियों संग वहां पहुंचे.
होटल में जमकर की तोड़फोड़
होटल पर दोबारा पहुंचते ही युवक गाली-गलौज करते हुए अंदर दाखिल हुए. पहले किचन की तरफ बढ़े. इसके बाद बाहर निकलते ही होटल मैनेजर से गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. गुस्से में एक युवक ने पहले एलसीडी टीवी को पटककर तोड़ डाला. इससे भी मन नहीं भरा तो फ्रीज को लात मारकर तोड़ने का प्रयास किया और फ्रिज में रखी पानी की बोतल को बाहर फेंक दिया. इसके अलावा काउंटर पर रखा सारा सामान फेंक दिया. इस दौरान होटल में मौजूद महिलाएं और बच्चे सहम गए. वहां भगदड़ की स्थिति मच गई.
आधा दर्जन की संख्या में थे युवक
होटल संचालक मनीष गुप्ता की माने तो यह युवक दोबारा करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे. सभी युवक लाठी-डंडे और हथियार से लैश थे. इस दौरान सभी युवक हेलमेट और मफलर से मुंह बांधे हुए थे. पीड़ित ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.