चंदौली: जिले में भारी वाहनों के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लगा है. जाम लगने से हाईवे के दोनों किनारे कई किलोमीटर तक ट्रकों की लाइन लग गई और वाहन रेंगते नजर आए. इस दौरान वाराणसी से जाने और आने वाले लोगों की काफी फजीहत हुई. इस दौरान पुलिस जाम छुड़ाने में हांफती नजर आ रही है.
दरअसल, चंदौली के अलीनगर सकलडीहा मार्ग से गाजीपुर समेत अन्य जनपदों में जाने वाली सभी गाड़ियों को छूट दे दी गई. पहले की एंट्री पास की सुविधा बंद कर दी है, जिससे रात में नो एंट्री खुलने के इंतजार में सुबह से ट्रक हाईवे किनारे खड़े रहते हैं. इसके चलते बुधवार को भी दिनभर जाम लगा रहा.
बता दें कि जिले में रिंग रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, डीएफसीसी समेत पीडब्लयूडी विभाग का कार्य चल रहा है. इसके लिए गिट्टी और बालू व अन्य सामानों की आपूर्ति ट्रकों से होती है. जाम से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पिछले दिनों विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं से सम्बद्ध गाड़ियों के लिए पास जारी किया गया था, जिससे सिर्फ निर्धारित गाड़ियां ही यहां से गुजरती थी. हालांकि फिलहाल जिला प्रशासन ने यह पास की व्यवस्था खत्म कर सभी ट्रकों को जाने की अनुमति दे दी, जिससे नो एंट्री खुलने के बाद पहले निकलने के चक्कर में ट्रक चालक दिन में ही ट्रकों को हाईवे किनारे खड़ा कर दे रहे हैं, जबकि इनके जाने के लिए वाराणसी मार्ग खोल दिया गया है. बावजूद इसके शार्ट कट के चक्कर में गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर तक जाने वाली ट्रकें रोजाना यहां से गुजर रही हैं. इन ओवरलोड गड़ियों के अतिरिक्त परिवहन में सड़के भी ध्वस्त हो गई हैं.
बता दें, बिहार से बालू और सोनभद्र से गिट्टी लेकर गाजीपुर समेत अन्य जिलों में जाने वाली ज्यादातर गाड़ियां वाराणसी में एंट्री खुलने के बावजूद सकलडीहा होकर गुजरती हैं, जिनकी संख्या रोजाना 5 सौ से ज्यादा है. नो एंट्री के बाद जल्द इंट्री मिल सके, इसके लिए सुबह से ही हाईवे किनारे गाड़ियां लग जा रही हैं, जिसकी वजह से जाम की समस्या हो रही है.