चंदौलीः प्रयागराज मंडल में मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए. इस वजह से 04 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज मंडल के गाजियाबाद-टुंडला रेलखंड के मध्य एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे के डिरेल हो गए. जिससे इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.
3 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद- मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- SI को धमकाने वाला बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार, दी थी ये धमकी...
3 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद- मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा.
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
3 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल का परिचालन 120 मिनट नियंत्रित कर किया जाएगा.
3 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल का परिचालन 120 मिनट नियंत्रित कर किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.