चंदौली: जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाटाड़ गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से युवती का लटकता शव पाया गया. मृतका के छोटे भाई ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह है पुरा मामला
परिजनों के अनुसार युवती तीन दिन पहले बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. गुरुवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी मझगांवा भैरवनाथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की सही वजह का पता लगा रही है.
भाई ने देखा शव
बरवाटाड़ गांव निवासी युवती तीन दिन पहले अचानक गायब हो गई. चिंतित परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार को मृतका का छोटा भाई आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा तो बहन का फंदे से लटकता शव देखकर सन्न रह गया. रोता-बिलखता शोर मचाता घर की ओर भागा और परिजनों को जानकारी दी.