चन्दौली: सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी सरकार में किए गए ट्रॉमा सेंटर के शिलान्यास की याद दिलाने के लिए ट्रॉमा सेंटर की जमीन पर जाकर मनोज सिंह डब्लू ने चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की याददाश्त वापसी के लिए यज्ञ कर किया. विधायक का कहना है कि चुनावी वर्ष में भाजपा ने चंदौली में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास किया था, लेकिन धरातल पर अभी तक एक भी ईंट नहीं रखी गई है. जबकि दावा किया जा रहा था कि 1 साल में ही यहां पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण हो जाएगा. यही नहीं उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आसपास चल रहे निजी ट्रॉमा सेंटर को लाभ मिल सके.
दरअसल 2019 में महेंद्र नाथ पांडे की पहल पर तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अलीनगर के महेवा में एक ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने की घोषणा की थी. यही नहीं एक भव्य आयोजन कर बाईपास पर बन रहे ट्रॉमा सेंटर की जमीन पर बकायदा शिलान्यास भी किया था, लेकिन अब तक यहां पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू नहीं हो सका है, जिसको लेकर सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अनोखे ढंग से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया. खास बात यह रही कि जिस स्थान पर जेपी नड्डा और महेंद्र नाथ पांडे की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया था, पूर्व विधायक ने उसी स्थान पर जाकर वहां याददाश्त वापसी यज्ञ नाम से पूजन-अर्चन किया.
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का कहना है कि सरकार चुनाव के दौरान तमाम वादे करती है, लेकिन सरकार बनने के बाद उसे पूरा करने के बजाय भूल जाती है. एक जिम्मेदार विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए केंद्रीय मंत्री के लिए याददाश्त यज्ञ किया गया है, ताकि जनता और विकास के लिए किए गए कार्यों को समय से पूरा होना चाहिए. इसी क्रम में ट्रॉमा सेंटर की जमीन पर यज्ञ करके यह याद दिलाने का प्रयास किया गया कि जो घोषणाएं चुनावी वर्ष में की गई थीं, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. यहीं नहीं बीजेपी सरकार और सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां आसपास चल रहे निजी नर्सिंग होम और ट्रॉमा सेंटर को लाभ पहुंचाने के लिए इसे नहीं बनवाया जा सका.
गौरतलब है कि चंदौली भारत सरकार के 108 पिछड़े जिलों में शामिल है. एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की सूची में शामिल चन्दौली में हेल्थ उसके प्रमुख इंडिकेटर में शामिल है. सरकार ने इसी के तहत चंदौली में ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की थी. बावजूद इसके अभी तक जिले में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण नहीं किया गया. जिसको लेकर अब विपक्ष भी अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है. पूर्व विधायक मनोज सिंह ने ट्रॉमा सेंटर का मुद्दा उठाकर सरकार को राजनीतिक पहलू पर घेरने का प्रयास किया. यही नहीं उन्होंने चेताया कि याददाश्त यज्ञ के बाद भी अगर सांसद महेंद्र नाथ पांडेय की याददाश्त नहीं लौटी तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे.