ETV Bharat / state

बिगड़े कानून व्यवस्था को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक मनोज सिंह - चंदौली खबर

चंदौली में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से चिंतित सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने डीएम को अपराध नियंत्रण के लिए और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई.

Chandauli news  Chandauli latest news  Former MLA Manoj Singh  law and order situation of Chandauli  चंदौली की कानून व्यवस्था  चंदौली में मर्डर  चंदौली खबर  पूर्व विधायक मनोज सिंह
पूर्व विधायक मनोज सिंह.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:24 PM IST

चंदौलीः ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से चिंतित सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने डीएम को अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई और जनपद पुलिस की लापरवाह कार्य प्रणाली से भी अवगत कराया. बताया कि धानापुर थाना पुलिस करजरा निवासी कृष्णानंद पांडेय के पुत्र के गायब होने की सूचना के बाद भी शिथिल बनी हुई है. उक्त मामले अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुए. ऐसे में पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

आपराधिक घटनाओं से नहीं चेत रही पुलिस

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव के पूर्व प्रधान का बदमाशों ने अपहरण किया और उसकी शव कुछ दिनों बाद रेलवे ट्रैक पर मिला. इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने मिली थी, जिसके कारण पूर्व प्रधान की हत्या हो गई. आज भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इतनी बड़ी चूक के बाद हुई हत्या से जनपद पुलिस ने कोई सीख नहीं ली. कुछ ऐसी ही गलती अब धानापुर थाना पुलिस करती नजर आ रही है. करजरा निवासी कृष्णानंद पांडेय ने लापता पुत्र के खोजबीन और सलामती के लिए लगातार धानापुर थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां तैनात अफसर यह कहकर उन्हें लौटा दे रहे हैं, कि गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- होम्योपैथिक डॉक्टर अपहरण कांड मामले में नया मोड़, परिजन जता रहे एनकाउंटर की आशंका

पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है

उन्होंने कहा कि कृष्णानंद का परिवार हर क्षण अपने पुत्र की सलामती और उसकी सकुशल वापसी के लिए दुआएं कर रहा है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए है. ऐसे में यदि कुष्णानंद के पुत्र को कुछ होता है, तो उसके लिए पूरी तरह से धानापुर पुलिस जिम्मेदार होगी. गौरतलब है कि सकलडीहा सर्किल में जैसे अपराध की बाढ़ आ गई है. लूट, हत्या, अपहरण समेत अन्य सनसनीखेज वारदात सामने आई है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं दिख रहा है.

चंदौलीः ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से चिंतित सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने डीएम को अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई और जनपद पुलिस की लापरवाह कार्य प्रणाली से भी अवगत कराया. बताया कि धानापुर थाना पुलिस करजरा निवासी कृष्णानंद पांडेय के पुत्र के गायब होने की सूचना के बाद भी शिथिल बनी हुई है. उक्त मामले अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुए. ऐसे में पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

आपराधिक घटनाओं से नहीं चेत रही पुलिस

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव के पूर्व प्रधान का बदमाशों ने अपहरण किया और उसकी शव कुछ दिनों बाद रेलवे ट्रैक पर मिला. इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने मिली थी, जिसके कारण पूर्व प्रधान की हत्या हो गई. आज भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इतनी बड़ी चूक के बाद हुई हत्या से जनपद पुलिस ने कोई सीख नहीं ली. कुछ ऐसी ही गलती अब धानापुर थाना पुलिस करती नजर आ रही है. करजरा निवासी कृष्णानंद पांडेय ने लापता पुत्र के खोजबीन और सलामती के लिए लगातार धानापुर थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां तैनात अफसर यह कहकर उन्हें लौटा दे रहे हैं, कि गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- होम्योपैथिक डॉक्टर अपहरण कांड मामले में नया मोड़, परिजन जता रहे एनकाउंटर की आशंका

पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है

उन्होंने कहा कि कृष्णानंद का परिवार हर क्षण अपने पुत्र की सलामती और उसकी सकुशल वापसी के लिए दुआएं कर रहा है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए है. ऐसे में यदि कुष्णानंद के पुत्र को कुछ होता है, तो उसके लिए पूरी तरह से धानापुर पुलिस जिम्मेदार होगी. गौरतलब है कि सकलडीहा सर्किल में जैसे अपराध की बाढ़ आ गई है. लूट, हत्या, अपहरण समेत अन्य सनसनीखेज वारदात सामने आई है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.