चन्दौलीः जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पहले तो परिजनों ने युवक की मौत जहरीली शराब से होने का आरोप लगाया, बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में आबकारी विभाग ने जहरीली शराब की बात को असत्य बताया है.
होली पर पी थी शराब
दरअसल, होली में जनपद में सुबह से ही पीने-पिलाने का दौर जारी था. इसी क्रम में जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेंदुईपुर गांव निवासी राजेश राय का संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. मृतक के भाई विष्णु राय के अनुसार मृतक राजेश होली के दिन कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था और काफी देर बाद वह कस्बे में अचेत अवस्था में मिला. परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जहरीली शराब का आरोप
इस दौरान मृतक के भाई विष्णु राय ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब पीने से उसके भाई की मौत हुई है पर बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जहरीली शराब पीने जैसा कोई मामला नहीं था.
इसे भी पढ़ेंः होली के जश्न के दौरान फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब फैक्ट्री
आपको बता दें कि अभी हाल ही में धानापुर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने धानापुर क्षेत्र से अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था. वहीं कुछ लोग इस मौत के मामले को अवैध शराब फैक्ट्री से जोड़कर देख रहे हैं.