ETV Bharat / state

मुगलसरायः बिना अग्निशमन यंत्र के आग बुझाते नजर आए रेलकर्मी - mughalsarai news

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगी इस घटना से लगभग एक घंटे तक प्लेटफार्म संख्या एक पर अंधेरा छाया रहा. इतने महत्वपूर्ण स्टेशन पर अग्निशमन की लचर व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन है ?

शार्ट सर्किट से लगी आग
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 4:29 PM IST

मुगलसरायः पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में ग़ुरूवार की रात शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगे. हद तो तब हो गई जब मौके पर बिना अग्निसमन यंत्र के पहुंचे रेलकर्मी नीचे से छत की ओर बालू फेंककर आग बुझाने में जुट गए.

शार्ट सर्किट से लगी आग.


क्या है पूरा मामलाः

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में गुरूवार की रात शार्ट सर्किट से तारे जलने लगे.
  • शार्ट सर्किट से स्टोर रूम में रखा कबाड़ भी जलने लगा.
  • आग चलते प्लेटफार्म संख्या एक की बत्ती गुल हो गई.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने आग को बुझा दिया, लेकिन तारो में आग सुलगती रही.
  • घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे के बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
  • अग्निशमन यंत्र के बगैर मौके पर आए रेलकर्मी नीचे से तारों पर बालू फेंक आग बुझाने में जुटे गए.
  • घटना के दौरान किसी भी रेलकर्मी के पास अग्निशमन यंत्र नहीं मौजूद था.
  • आग बुझाने के तरीके से स्टेशन पर अग्निशमन की व्यवस्था सवालों के घेरे में हैे.

मुगलसरायः पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में ग़ुरूवार की रात शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगे. हद तो तब हो गई जब मौके पर बिना अग्निसमन यंत्र के पहुंचे रेलकर्मी नीचे से छत की ओर बालू फेंककर आग बुझाने में जुट गए.

शार्ट सर्किट से लगी आग.


क्या है पूरा मामलाः

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में गुरूवार की रात शार्ट सर्किट से तारे जलने लगे.
  • शार्ट सर्किट से स्टोर रूम में रखा कबाड़ भी जलने लगा.
  • आग चलते प्लेटफार्म संख्या एक की बत्ती गुल हो गई.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने आग को बुझा दिया, लेकिन तारो में आग सुलगती रही.
  • घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे के बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
  • अग्निशमन यंत्र के बगैर मौके पर आए रेलकर्मी नीचे से तारों पर बालू फेंक आग बुझाने में जुटे गए.
  • घटना के दौरान किसी भी रेलकर्मी के पास अग्निशमन यंत्र नहीं मौजूद था.
  • आग बुझाने के तरीके से स्टेशन पर अग्निशमन की व्यवस्था सवालों के घेरे में हैे.
Intro:पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक
स्थित फीटर रूम में ग़ुरूवार की रात शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगी. हद तो तब हो गयी कि जब मौके पर बिना अग्निमक यंत्र के पहुंचे रेलकर्मी बिना नीचे से छत की ओर बालू फेंककर आग बुझाने में जुट गए. इस घटना से लगभग एक घंटे तक प्लेटफार्म संख्या एक पर अंधेरा छाया रहा .वही घटना के बाबत जब डिप्टी एसएस से बात करने की कोशिश की तो पल्ला झाड़ हुए अपनी कुर्सी छोड़कर ही चल दिए. शार्ट सर्किट से लगी आग भले ही छोटी थी लेकिन सवाल यह है कि इतने महत्वपूर्ण स्टेशन पर अग्निशमन की लचर व्यवस्था के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है..?


Body:नोट : विजुअल और बाइट FTP से भेजी गई है, जिसमे 09 फ़ाइल विजुअल,और एक फ़ाइल बाइट है...
स्लग- up_chn_06 june_fire platform_up10067


पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में ग़ुरूवार की रात शार्ट सर्किट से तारे जलने लगी.

स्टोर रूम में रखा कबाड़ भी जलने लगा.

शार्ट सर्किट के चलते प्लेटफार्म संख्या एक कि बत्ती गुल हो गयी.

सूचना के बाद मौके पर पहुँची जीआरपी ने कबाड़ की आग तो किसी प्रकार बुझा दी लेकिन तारो में आग सुलगती रही.

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे के बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे

अग्निशमक यंत्र के बगैर मौके पर आये रेलकर्मी नीचे से तारो पर बालू फेंक आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे

बाद में सीढ़ी के सहारे किसी प्रकार तारो पर बालू डालकर आग बुझाई

घटना के दौरान किसी भी रेलकर्मी के पास अग्निशमक यंत्र नही मौजूद था.

आग बुझाने के तरीके से स्टेशन पर अग्निशमन की व्यवस्था सवालों के घेरे में

आये दिन रेल अधिकारियों की ओर से संरक्षा पर आयोजित किये जाते है सेमिनार

घटना के बाबत जानकार देने के बजाय कुर्सी छोड़कर चलते बने डिप्टी एसएस.


कमलजीत सिंह
चन्दौली
07376915474




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.