चन्दौली: जिले के धीना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हुई थी. मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला किसान का शव
मामला, जनपद के धीना थानाक्षेत्र स्थित इनायतपुर गांव का है. दरअसल, बच्चों में आपसी विवाद के बाद बड़े आपस में भिड़ गए थे. देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. हमले में एक पक्ष की बबुनी देवी और उसका बेटा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धानापुर में भर्ती कराया गया, जहां बबुनी देवी की मौत हो गई. घायल जितेंद्र की हालत गंभीर होता देख उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढे़ं-निकिता हत्याकांड : आज इंसाफ का दिन, 5 महीने बाद कोर्ट सुनाएगी दोषियों को सजा
थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दोनों पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी, जिसमें पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की थी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.