ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को बिना ठीक किए पल्ला झाड़ा तो होगा मुकदमा: सीएमओ - चन्दौली ताजा खबर

चन्दौली मेें कोरोना संक्रमितों को ठीक करने के नाम पर निजी अस्पताल लूट मचाए हुए हैं. इसी मामले में सीएमओ ने निजी अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना मरीजों को बिना ठीक किए रेफर करने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:00 AM IST

चंदौली: कोरोना संक्रमितों को ठीक करने के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों को लूटने के मामले में सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने निजी अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिया है. सीएमओ ने बताया कि निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं. यदि गंभीर मरीजों को रेफर कर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

सीएमओ ने निजी अस्पतालों को दिए निर्देश
सीएमओ ने निर्देश दिया है कि निजी अस्पताल संचालक कोरोना मरीजों को भर्ती करने के बाद ठीक करके ही डिस्चार्ज करें. एक-दो दिन भर्ती कर पैसा लूटने के बाद हालत गंभीर होने पर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. वहीं पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाएगा.

पीडीडीयू नगर सहित जिले के कई निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. हालांकि एक-दो दिन में हालत बिगड़ने और ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ने पर मरीजों को एल-टू अस्पताल के लिए रेफर कर अस्पताल अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. इसको लेकर परिजन स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा रहे हैं. ॉ

इसे भी पढ़ें-पूरे विधि-विधान के साथ की गई सांड की अन्त्येष्टि, देखें वीडियो

इसी कारण सीएमओ ने इसको गंभीरता से लेते हुए निजी अस्पताल संचालकों को हिदायत दी है कि कोरोना मरीजों को भर्ती करें तो पूरी तरह ठीक करके ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दें. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था होने पर ही मरीजों को भर्ती करें. यदि अंतिम समय में पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चंदौली: कोरोना संक्रमितों को ठीक करने के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों को लूटने के मामले में सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने निजी अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिया है. सीएमओ ने बताया कि निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं. यदि गंभीर मरीजों को रेफर कर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

सीएमओ ने निजी अस्पतालों को दिए निर्देश
सीएमओ ने निर्देश दिया है कि निजी अस्पताल संचालक कोरोना मरीजों को भर्ती करने के बाद ठीक करके ही डिस्चार्ज करें. एक-दो दिन भर्ती कर पैसा लूटने के बाद हालत गंभीर होने पर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. वहीं पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाएगा.

पीडीडीयू नगर सहित जिले के कई निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. हालांकि एक-दो दिन में हालत बिगड़ने और ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ने पर मरीजों को एल-टू अस्पताल के लिए रेफर कर अस्पताल अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. इसको लेकर परिजन स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा रहे हैं. ॉ

इसे भी पढ़ें-पूरे विधि-विधान के साथ की गई सांड की अन्त्येष्टि, देखें वीडियो

इसी कारण सीएमओ ने इसको गंभीरता से लेते हुए निजी अस्पताल संचालकों को हिदायत दी है कि कोरोना मरीजों को भर्ती करें तो पूरी तरह ठीक करके ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दें. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था होने पर ही मरीजों को भर्ती करें. यदि अंतिम समय में पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.