ETV Bharat / state

चंदौली: बिजली चोरी करने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज - चंदौली में बिजली चोरी

यूपी के चंदौली जनपद में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके के तहत करीब 260 कनेक्शन काटे गए. वहीं बिना कनेक्शन बिजली इस्तेमाल करने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया.

बिजली चोरी करने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बिजली चोरी करने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:43 AM IST

चंदौली: जनपद में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान जारी है. अधिकारियों के मुताबिक करीब 260 कनेक्शन काट दिया गया. वहीं बिना कनेक्शन बिजली इस्तेमाल करने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. इस दौरान चेकिंग टीम ने लगभग 10 लाख रुपये बिल की वसूली भी की. वहीं बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

इन इलाकों में छापेमारी

एसडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद के चन्दौली, सैयदराजा, शहाबगंज, चकिया, धानापुर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान बकाया बिल वसूलने के साथ लोगों को विभाग द्वारा नया कनेक्शन दिलाया गया.

जानकारी के अनुसार जिले में करोड़ों का बिजली बिल बकाया है. मार्च एंड होने के कारण बकाए बिल की वसूली के लिए विभाग पर दबाव है. बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में लगभग तीन हजार लोगों ने ही पंजीकरण कराया है. इस संबंध में एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में चेकिग की गई. बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

चंदौली: जनपद में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान जारी है. अधिकारियों के मुताबिक करीब 260 कनेक्शन काट दिया गया. वहीं बिना कनेक्शन बिजली इस्तेमाल करने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. इस दौरान चेकिंग टीम ने लगभग 10 लाख रुपये बिल की वसूली भी की. वहीं बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

इन इलाकों में छापेमारी

एसडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद के चन्दौली, सैयदराजा, शहाबगंज, चकिया, धानापुर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान बकाया बिल वसूलने के साथ लोगों को विभाग द्वारा नया कनेक्शन दिलाया गया.

जानकारी के अनुसार जिले में करोड़ों का बिजली बिल बकाया है. मार्च एंड होने के कारण बकाए बिल की वसूली के लिए विभाग पर दबाव है. बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में लगभग तीन हजार लोगों ने ही पंजीकरण कराया है. इस संबंध में एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में चेकिग की गई. बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.