ETV Bharat / state

चंदौली के एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, ये है वजह - LIU Inspector Ashutosh Tripathi

गुरुवार को चंदौली के एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR lodged against LIU Inspector in Chandauli) की गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 6:41 AM IST

चंदौली: जिले में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी (LIU Inspector Ashutosh Tripathi) के खिलाफ वाराणसी के मंडुआडीह थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके ऊपर चन्दौली में तैनाती के दौरान अधीनस्थों से अवैध वसूली व उनका शोषण करने का आरोप लगा था. यहीं नहीं विरोध करने पर उनका तबादला व गालीगलौज व धमकाते थे. इसके बाद तमाम जद्दोजहद के बाद गुरुवार को अंततः भ्रष्टाचार, महिला संग दुर्व्यवहार समेत अन्य गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें कि चंदौली में तैनात एलआईयू विभाग में तैनात दरोगा की पत्नी ने मंडुवाडीह थाना में तहरीर दी कि चंदौली जिले में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी उनके पति पर पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर नाजायज पैसा मांगने का दबाव बना रहा था. जिसका पूरा साक्ष्य मेरे पति के पास वीडियो के रूप में मौजूद था.

इसी वजह से अभितोष त्रिपाठी अपने लगभग 7 से 8 गुंडों के साथ शिवदासपुर स्थित आवास पर आ धमके तथा मकान को चारों तरफ से घेर लिया एवं घर के अंदर में अपने साथ लाए अज्ञात गुंडों के साथ ताका झांकी करने लगे.जब मेरे पति ड्यूटी कर घर वापस आए तो मेरे पति के साथ सभी घर के अंदर घुस गए, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

महिला ने आरोप लगाया है कि वो उसके पति से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो को तत्काल डिलीट करने का दबाव बनाने लगे. महिला के पति ने कहा कि जबरदस्ती घर में घुसकर वीडियो जबरन डिलीट कराना अच्छी बात नहीं है. इस बात पर एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी ने महिला और उसे पति को धमकाया. कहा कि वो उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा सकता है और पति की भी नौकरी छीन सकता है.

महिला ने आरोप लगाया है कि एलआईयू इंस्पेक्टर ने मेरे पति और पुत्र की हत्या करने की भी धमकी दी है. वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए मेरी मोबाइल छीनने का एलआईयू इंस्पेक्टर ने प्रयास किया. हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए उसे बहुत जोर से धक्का दिया. धक्के की वजह से चोट भी आई है. इसके बाद एलआईयू इंस्पेक्टर ने गंदी-गंदी अश्लील एवं अभद्र गालियां दीं और मोबाइल छीन लिया. दबाव बनाकर मेरी मोबाइल का पासवर्ड लिया. पीड़ित ने एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी के उपर और भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.


फिलहाल एलआईयू इंस्पेक्टर के विरोध गंभीर धाराओं 147, 452,323,504,506,201 में मुकदमा दर्ज (FIR lodged against LIU Inspector in Chandauli) कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज होते ही एलआईयू विभाग में खलबली मच गई है. वहीं चंदौली के एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है.

ये भी पढ़ें- बिल्डर्स को पहुंचाया करोड़ों का फायदा, एलडीए के 13 अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट

चंदौली: जिले में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी (LIU Inspector Ashutosh Tripathi) के खिलाफ वाराणसी के मंडुआडीह थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके ऊपर चन्दौली में तैनाती के दौरान अधीनस्थों से अवैध वसूली व उनका शोषण करने का आरोप लगा था. यहीं नहीं विरोध करने पर उनका तबादला व गालीगलौज व धमकाते थे. इसके बाद तमाम जद्दोजहद के बाद गुरुवार को अंततः भ्रष्टाचार, महिला संग दुर्व्यवहार समेत अन्य गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें कि चंदौली में तैनात एलआईयू विभाग में तैनात दरोगा की पत्नी ने मंडुवाडीह थाना में तहरीर दी कि चंदौली जिले में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी उनके पति पर पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर नाजायज पैसा मांगने का दबाव बना रहा था. जिसका पूरा साक्ष्य मेरे पति के पास वीडियो के रूप में मौजूद था.

इसी वजह से अभितोष त्रिपाठी अपने लगभग 7 से 8 गुंडों के साथ शिवदासपुर स्थित आवास पर आ धमके तथा मकान को चारों तरफ से घेर लिया एवं घर के अंदर में अपने साथ लाए अज्ञात गुंडों के साथ ताका झांकी करने लगे.जब मेरे पति ड्यूटी कर घर वापस आए तो मेरे पति के साथ सभी घर के अंदर घुस गए, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

महिला ने आरोप लगाया है कि वो उसके पति से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो को तत्काल डिलीट करने का दबाव बनाने लगे. महिला के पति ने कहा कि जबरदस्ती घर में घुसकर वीडियो जबरन डिलीट कराना अच्छी बात नहीं है. इस बात पर एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी ने महिला और उसे पति को धमकाया. कहा कि वो उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा सकता है और पति की भी नौकरी छीन सकता है.

महिला ने आरोप लगाया है कि एलआईयू इंस्पेक्टर ने मेरे पति और पुत्र की हत्या करने की भी धमकी दी है. वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए मेरी मोबाइल छीनने का एलआईयू इंस्पेक्टर ने प्रयास किया. हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए उसे बहुत जोर से धक्का दिया. धक्के की वजह से चोट भी आई है. इसके बाद एलआईयू इंस्पेक्टर ने गंदी-गंदी अश्लील एवं अभद्र गालियां दीं और मोबाइल छीन लिया. दबाव बनाकर मेरी मोबाइल का पासवर्ड लिया. पीड़ित ने एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी के उपर और भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.


फिलहाल एलआईयू इंस्पेक्टर के विरोध गंभीर धाराओं 147, 452,323,504,506,201 में मुकदमा दर्ज (FIR lodged against LIU Inspector in Chandauli) कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज होते ही एलआईयू विभाग में खलबली मच गई है. वहीं चंदौली के एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है.

ये भी पढ़ें- बिल्डर्स को पहुंचाया करोड़ों का फायदा, एलडीए के 13 अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.